Edited By Parminder Kaur,Updated: 21 Jan, 2025 03:37 PM
भारत की पहली सोलर कार Vayve Eva ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च कर दी गई है। Vayve Eva बैटरी के साथ 3.99 लाख रुपए और बैटरी सब्सक्रिप्शन के साथ 3.25 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत रखी गई है। बैटरी सब्सक्रिप्शन ऑप्शन के तहत ग्राहक कार की बैटरी को किराए...
ऑटो डेस्क. भारत की पहली सोलर कार Vayve Eva ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च कर दी गई है। Vayve Eva बैटरी के साथ 3.99 लाख रुपए और बैटरी सब्सक्रिप्शन के साथ 3.25 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत रखी गई है। बैटरी सब्सक्रिप्शन ऑप्शन के तहत ग्राहक कार की बैटरी को किराए पर ले सकते हैं, जिससे उन्हें बैटरी की देखभाल और रिप्लेसमेंट की चिंता नहीं रहती। इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इस कार की डिलीवरी अगले साल से शुरू हो जाएगी।
वेरिएंट और कीमत
यह कार तीन ट्रिम्स - नोवा, स्टेला और वेगा में लाई गई है।
Nova - बैटरी रेंटल प्लान के साथ 3.25 लाख रुपए और बिना सब्सक्रिप्शन के 3.99 लाख रुपए है।
Stella - बैटरी रेंटल प्लान के साथ 3.99 लाख रुपये और बिना सब्सक्रिप्शन के 4.99 लाख रुपए है।
Vega - बैटरी रेंटल प्लान के साथ 4.49 लाख रुपये और बिना सब्सक्रिप्शन के 5.99 लाख रुपए है।
डाइमेंशन
सोलर कार की लंबाई 3,060 मिमी, चौड़ाई 1,150 मिमी और ऊंचाई 1,590 मिमी और व्हीलबेस 2,200 मिमी है। इसमें 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।
फीचर्स
Vayve Eva में क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एयरबैग्स, छह-तरफा एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बैटरी पैक
इसमें तीन बैटरी पैक विकल्प 9 kWh, 12 kWh और 18 kWh दिए गए हैं।