mahakumb

Auto Expo 2025: लॉन्च हुई भारत की पहली सोलर कार, कीमत सहित जानें खासियत

Edited By Parminder Kaur,Updated: 21 Jan, 2025 03:37 PM

india first solar car vayve eva launched at auto expo 2025

भारत की पहली सोलर कार Vayve Eva ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च कर दी गई है। Vayve Eva बैटरी के साथ 3.99 लाख रुपए और बैटरी सब्सक्रिप्शन के साथ 3.25 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत रखी गई है। बैटरी सब्सक्रिप्शन ऑप्शन के तहत ग्राहक कार की बैटरी को किराए...

ऑटो डेस्क. भारत की पहली सोलर कार Vayve Eva ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च कर दी गई है। Vayve Eva बैटरी के साथ 3.99 लाख रुपए और बैटरी सब्सक्रिप्शन के साथ 3.25 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत रखी गई है। बैटरी सब्सक्रिप्शन ऑप्शन के तहत ग्राहक कार की बैटरी को किराए पर ले सकते हैं, जिससे उन्हें बैटरी की देखभाल और रिप्लेसमेंट की चिंता नहीं रहती। इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इस कार की डिलीवरी अगले साल से शुरू हो जाएगी। 

PunjabKesari
वेरिएंट और कीमत

यह कार तीन ट्रिम्स - नोवा, स्टेला और वेगा में लाई गई है। 

Nova - बैटरी रेंटल प्लान के साथ 3.25 लाख रुपए और बिना सब्सक्रिप्शन के 3.99 लाख रुपए है।

Stella - बैटरी रेंटल प्लान के साथ 3.99 लाख रुपये और बिना सब्सक्रिप्शन के 4.99 लाख रुपए है।

Vega - बैटरी रेंटल प्लान के साथ 4.49 लाख रुपये और बिना सब्सक्रिप्शन के 5.99 लाख रुपए है।

PunjabKesari

डाइमेंशन

सोलर कार की लंबाई 3,060 मिमी, चौड़ाई 1,150 मिमी और ऊंचाई 1,590 मिमी और व्हीलबेस 2,200 मिमी है। इसमें 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। 

PunjabKesari


फीचर्स

Vayve Eva में क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एयरबैग्स, छह-तरफा एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

PunjabKesari
बैटरी पैक

इसमें तीन बैटरी पैक विकल्प 9 kWh, 12 kWh और 18 kWh दिए गए हैं। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!