Edited By Parminder Kaur,Updated: 19 Jan, 2025 05:05 PM
भारत में अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क है। भारत में मेट्रो रेल नेटवर्क 50 किलोमीटर तक फैल चुका है। इतने बड़े नेटवर्क के साथ भारत अब चीन और अमेरिका के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश बन गया है। लेकिन आपको...
नेशनल डेस्क. भारत में अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क है। भारत में मेट्रो रेल नेटवर्क 50 किलोमीटर तक फैल चुका है। इतने बड़े नेटवर्क के साथ भारत अब चीन और अमेरिका के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश बन गया है। लेकिन आपको बता दें कि चीन ने वर्ष 2024 में 800 किलोमीटर रेल नेटवर्क जोड़ा है।
आपको बता दें कि वर्ष 2024 के दौरान सबसे अधिक मेट्रो नेटवर्क जोड़ने वाले दुनिया के शीर्ष 15 देशों की सूची एक्स हैंडल इंडियन टेक एंड इंफ्रा पर जारी की गई है। इस सूची में पहला नाम चीन का है, जिसने 800 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क जोड़ा है। इसके बाद सऊदी अरब का स्थान है, जिसने 100 किलोमीटर से अधिक का मेट्रो नेटवर्क जोड़ा है तथा भारत ने इसी अवधि के दौरान 50 किलोमीटर से अधिक का मेट्रो नेटवर्क जोड़ा है। आपको बता दें कि भारत ने इस सूची में कई शीर्ष देशों को पीछे छोड़ दिया है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली ने अपना मेट्रो सफर 2002 में शुरू किया था, जब अटल बिहारी वाजपेयी जी ने दिल्ली के लोगों को पहली मेट्रो दी थी।
भारत में मेट्रो नेटवर्क से जुड़ी खास बातें-
दिल्ली मेट्रो की शुरुआत 2002 में हुई।
आज 11 राज्यों के 23 शहरों में मेट्रो रेल नेटवर्क है।
2014 में यह 5 राज्यों के केवल 5 शहरों में था, जो एक असाधारण वृद्धि है।
पिछले 10 वर्षों में मेट्रो नेटवर्क तीन गुना बढ़ गया है।
2014 में भारत में मेट्रो रेल नेटवर्क 248 किलोमीटर था जो अब बढ़कर 1000 किलोमीटर हो गया है।
आज मेट्रो प्रतिदिन 10 मिलियन से अधिक यात्रियों को यात्रा कराती है, जो 2014 के 2.8 मिलियन यात्रियों से 2.5 गुना अधिक है।
आज मेट्रो ट्रेनें प्रतिदिन कुल 2.75 लाख किलोमीटर की दूरी तय करती हैं, जो एक दशक पहले की 86 हजार किलोमीटर की दैनिक दूरी से तीन गुना अधिक है।