Edited By Tanuja,Updated: 07 Dec, 2024 11:23 AM
भारत सरकार ने सीरिया में बढ़ती हिंसा को देखते हुए वहां मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सभी भारतीय नागरिक जल्द से जल्द सीरिया ...
International Desk: भारत सरकार ने सीरिया में बढ़ती हिंसा को देखते हुए वहां मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सभी भारतीय नागरिक जल्द से जल्द सीरिया छोड़ दें। जो लोग सीरिया में रह रहे हैं और नहीं निकल पा रहे हैं, उन्हें भारतीय दूतावास से संपर्क में रहने की सलाह दी गई है। संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर +963993385973 जारी किया गया है, जिस पर वॉट्सऐप मैसेज भी भेजा जा सकता है। ईमेल के लिए पता hoc.damascus@mea.gov.in दिया गया है।
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत सीरिया की स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है और नागरिकों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है। सीरिया में आतंकवादी संगठन हयात तहरीर अल-शाम (HTS) ने कई शहरों पर कब्जा कर लिया है, जिससे हजारों लोग विस्थापित हुए हैं। वहां लगभग 90 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें से 14 संयुक्त राष्ट्र संगठनों में काम करते हैं।भारत सरकार ने सभी नागरिकों से कहा है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें, अपनी गतिविधियां कम करें और स्थिति सामान्य होने तक सतर्क रहें।
भारत सरकार ने सीरिया में बढ़ती हिंसा और अस्थिर हालात को देखते हुए वहां मौजूद भारतीय नागरिकों के लिएयह अर्जेंट एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सभी भारतीय नागरिक जल्द से जल्द सीरिया छोड़ने की कोशिश करें। भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे वर्तमान स्थिति को देखते हुए सीरिया की यात्रा से बचें। जो भारतीय नागरिक पहले से सीरिया में मौजूद हैं, उन्हें उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों के जरिए तुरंत देश छोड़ने की सलाह दी गई है। जो लोग किसी कारणवश सीरिया नहीं छोड़ सकते, वे भारतीय दूतावास से संपर्क करें।
सीरिया की स्थिति
सीरिया में इस्लामी आतंकवादी संगठन हयात तहरीर अल-शाम (HTS) और अन्य विद्रोही समूहों ने हाल के दिनों में बड़े हमले किए हैं। विद्रोहियों ने हमा के प्रमुख शहर और होम्स के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है। इससे पहले, विद्रोही देश के सबसे बड़े शहर अलेप्पो पर नियंत्रण कर चुके हैं। इन हमलों के कारण हजारों लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं।