बेंगलुरु टेक समिट में बोले PM मोदी, ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 40वें पायदान पर पहुंचा भारत

Edited By Seema Sharma,Updated: 16 Nov, 2022 12:36 PM

india made technology a weapon in the war against poverty pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत इस वर्ष ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (Global Innovation Index) में 40वें स्थान पर पहुंच गया है।

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत इस वर्ष ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (Global Innovation Index) में 40वें स्थान पर पहुंच गया है। पीएम मोदी ने बेंगलुरु टेक शिखर सम्मेलन में एक पूर्व-रिकॉडिड संदेश में कहा, ‘‘2015 में, हम 81 वें स्थान पर थे।'' उन्होंने कहा कि भारत में यूनिकॉर्न की संख्या 2021 से दोगुनी हो गई है और यह अब विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टाटर्अप है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के टैलेंट पूल के कारण भारत में 81,000 से अधिक मान्यता प्राप्त स्टाटर्अप और 100 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां तथा उनके अनुसंधान केंद्र हैं।

 

भारत ने दिखाया है कि प्रौद्योगिकी को ‘मानवीय स्पर्श' कैसे दिया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत में तकनीकी समानता और सशक्तिकरण की ताकत है तथा यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत करीब 20 करोड़ परिवारों को सुरक्षा कवच मुहैया कराती है। पीएम मोदी ने कहा कि बेंगलुरु प्रौद्योगिकी और विचार नेतृत्व का घर है और समावेशी शहर है। पीएम मोदी ने कहा कि कई वर्षो से बेंगलुरु भारत के इनोवेशन इंडेक्स में पहले स्थान पर है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत गरीबी के खिलाफ युद्ध में तकनीकी को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत गरीबी के खिलाफ जंग में तकनीक को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने 'बेंगलुरु टेक समिट' में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि भारत को अब लालफीताशाही के लिए नहीं जाना जाता, बल्कि इसकी पहचान निवेशकों को हर तरह की सुविधा देने वाले देश के रूप में है।

 

प्रधानमंत्री ने उद्घाटन भाषण में कहा कि 2021 के बाद से यूनिकॉर्न स्टार्टअप की संख्या दोगुनी हो गई है। उन्होंने कहा कि आपके निवेश और हमारे नवाचार से चमत्कार हो सकता है। आपका भरोसा और हमारी तकनीकी प्रतिभा मिलकर कुछ भी कर सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!