Edited By Parveen Kumar,Updated: 13 Dec, 2024 09:03 PM
भारत ने कनाडा को एक बार फिर स्पष्ट संदेश दिया है कि देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों को वीजा नहीं दिया जाएगा। कनाडा सरकार और मीडिया में भारत पर वीजा न देने को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे।
नेशनल डेस्क : भारत ने कनाडा को एक बार फिर स्पष्ट संदेश दिया है कि देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों को वीजा नहीं दिया जाएगा। कनाडा सरकार और मीडिया में भारत पर वीजा न देने को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ा जवाब देते हुए कहा कि भारत को यह तय करने का पूरा अधिकार है कि वीजा किसे देना है और किसे नहीं।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि जो लोग भारत की अखंडता और संप्रभुता को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें वीजा देना मुमकिन नहीं है। उन्होंने कनाडा के मीडिया की रिपोर्टों को भारत को बदनाम करने की कोशिश बताया।
मंत्रालय ने यह भी कहा कि कनाडा की मीडिया द्वारा इस मामले में टिप्पणी करना भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप जैसा है। कुछ रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि भारत कनाडा के नागरिकों को वीजा नहीं दे रहा, जबकि सच्चाई यह है कि वीजा मांगने वालों में कई खालिस्तान समर्थक शामिल हैं।
भारत ने कनाडा सरकार से अपील की है कि वह अपने देश में भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पहले भी इस मुद्दे पर बात की गई है, लेकिन कनाडा सरकार केवल सबूत मांगती रही है और ठोस कदम नहीं उठाए।