भारत की Bio-Economy में जबरदस्त उछाल, 10 साल में 16 गुना बढ़ी... $165.7 बिलियन के पार

Edited By Harman Kaur,Updated: 22 Mar, 2025 01:17 PM

india s bio economy has grown tremendously increased 16 times in 10 years

भारत की बायो-इकोनॉमी (Bio-Economy) ने पिछले 10 वर्षों में 16 गुना वृद्धि दर्ज की है। साल 2014 में यह $10 बिलियन थी, जो 2024 में बढ़कर $165.7 बिलियन हो गई है। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने "इंडिया बायो-इकोनॉमी रिपोर्ट 2025" (IBER...

नेशनल डेस्क: भारत की बायो-इकोनॉमी (Bio-Economy) ने पिछले 10 वर्षों में 16 गुना वृद्धि दर्ज की है। साल 2014 में यह $10 बिलियन थी, जो 2024 में बढ़कर $165.7 बिलियन हो गई है। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने "इंडिया बायो-इकोनॉमी रिपोर्ट 2025" (IBER 2025) जारी करते हुए दी। इस रिपोर्ट को BIRAC (Biotechnology Industry Research Assistance Council) फाउंडेशन डे के मौके पर नेशनल मीडिया सेंटर में जारी किया गया।

भारत बायोटेक्नोलॉजी में बना ग्लोबल लीडर
डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार ने बायोटेक्नोलॉजी को आर्थिक विकास का प्रमुख क्षेत्र बनाने की दिशा में तेजी से काम किया है। उन्होंने कहा, "सिर्फ 10 सालों में भारत की बायो-इकोनॉमी $10 बिलियन से बढ़कर $165.7 बिलियन हो गई है, जो 2025 तक $150 बिलियन का लक्ष्य पार कर चुकी है।"

IBER 2025 रिपोर्ट के अनुसार
- बायो-इकोनॉमी का भारत की GDP में योगदान 4.25% तक पहुंचा
- पिछले 4 वर्षों में 17.9% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) दर्ज की गई
- भारत बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर उभरता हुआ शक्ति केंद्र बन रहा है

बायोटेक स्टार्टअप्स के लिए BioSaarthi पहल शुरू
डॉ. जितेंद्र सिंह ने BioSaarthi नामक एक नई ग्लोबल मेंटरशिप योजना लॉन्च की, जो बायोटेक स्टार्टअप्स के लिए फायदेमंद होगी।
- 6 महीने की इस संरचित मेंटरशिप योजना के तहत बायोटेक उद्यमियों को अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन मिलेगा।
- इससे नए स्टार्टअप्स को नवाचार और व्यावसायिक विकास में मदद मिलेगी।

वैज्ञानिक अनुसंधान में दोगुनी हुई सरकारी फंडिंग
मंत्री ने बताया कि भारत में वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार को लेकर सरकार का निवेश दोगुना हो गया है।
- 2013-14 में R&D पर खर्च ₹60,196 करोड़ था, जो 2024 में बढ़कर ₹1,27,381 करोड़ हो गया।
- यह सरकार की वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

बायो-क्रांति से भारत को मिलेगा नया आयाम
डॉ. सिंह ने कहा कि भारत बायोटेक्नोलॉजी में क्रांति के दौर में प्रवेश कर चुका है, जो पश्चिमी देशों में आई IT क्रांति के समान परिवर्तनकारी साबित होगी। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ इस क्रांति का अनुसरण नहीं कर रहे, बल्कि भारत अब वैश्विक बायोटेक्नोलॉजी क्रांति का नेतृत्व कर रहा है।

BIRAC के 13वें स्थापना दिवस पर उद्योग जगत को संदेश
BIRAC के 13वें स्थापना दिवस पर मंत्री ने उद्योग जगत, शोधकर्ताओं और नीति निर्माताओं से अपील की कि वे बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्र में नए अवसरों का लाभ उठाएं और इसे भारत की आर्थिक वृद्धि का मुख्य इंजन बनाएं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!