mahakumb

मुख्य आर्थिक सलाहकार का दावा- दूसरे देशों के लिए आदर्श बन सकता भारत का विकास मॉडल

Edited By Tanuja,Updated: 27 Feb, 2025 12:38 PM

india s developmental could be template for other countries cea

सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन ने यहां दक्षिण अफ्रीका और भारत के प्रमुख प्रवासी व्यापारिक नेताओं के एक सम्मेलन में कहा कि भारत ....

International Desk: सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन ने यहां दक्षिण अफ्रीका और भारत के प्रमुख प्रवासी व्यापारिक नेताओं के एक सम्मेलन में कहा कि भारत के विकास संबंधी अनुभव अन्य देशों के लिए आदर्श बन सकते हैं। नागेश्वरन मंगलवार को जोहानिसबर्ग में स्थित महावाणिज्य दूतावास और ‘CII इंडिया बिजनेस फोरम' द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सम्मेलन में मुख्य वक्ता थे।

ये भी पढ़ेंः- UN में भारत की फटकार- ‘अंतर्राष्ट्रीय मदद पर टिका नाकाम पाकिस्तान पहले खुद को संभाले 

‘CII इंडिया बिजनेस फोरम' दक्षिण अफ्रीका में निवेश करने वाली 150 से अधिक भारतीय कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है। नागेश्वरन ने कहा, “भारत सबसे बड़ी आबादी वाला देश है जो लोकतांत्रिक राजनीति के संदर्भ में और संघीय शासन संरचना के संदर्भ में खुद को एक विकसित राष्ट्र में बदलने की कोशिश कर रहा है। इसलिए, भारत के अनुभव (दक्षिण अफ्रीका) समेत कई देशों के लिए बहुत उपयोगी होंगे।” उन्होंने विकसित भारत योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “भारत सदैव उत्साह और अवसरों की भूमि रहेगा।''

 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!