mahakumb

भारत-श्रीलंका के बीच क्रूज सेवा शुरु, भारतीय पर्यटकों को लेकर पहला पोत पहुंचा हंबनटोटा बंदरगाह

Edited By Tanuja,Updated: 08 Jun, 2023 02:29 PM

india s first cruise ship to sl sets sail from chennai

चेन्नई से भारतीय पर्यटकों को लेकर पहला क्रूज बुधवार को श्रीलंका के दक्षिणी बंदरगाह नगर हंबनटोटा पहुंचा। ऐडवांटिस और कॉर्डेलिया क्रूज के स्थानीय...

कोलंबो: चेन्नई से भारतीय पर्यटकों को लेकर पहला क्रूज बुधवार को श्रीलंका के दक्षिणी बंदरगाह नगर हंबनटोटा पहुंचा। ऐडवांटिस और कॉर्डेलिया क्रूज के स्थानीय एजेंट ने कहा, “एमएस एम्प्रेस” 1,600 यात्रियों और चालक दल के 600 सदस्यों के साथ पहुंचा।

 

स्थानीय मीडिया ने पहले सूचना दी थी कि एडवांटिस - हेलेस ग्रुप की परिवहन और रसद शाखा - और कॉर्डेलिया क्रूज़, एडवांटिस - ट्रैवल एंड एविएशन के बीच एक साझेदारी के हिस्से के रूप में सामान्य बिक्री एजेंट के रूप में काम करेगा, जबकि एडवांटिस ग्रुप की सहायक कंपनी क्लेरियन शिपिंग कॉर्डेलिया क्रूज के लिए श्रीलंका में पोर्ट एजेंट के रूप में काम करेगी।

 

लगभग 80,000 पर्यटकों - ज्यादातर भारतीय - के अगले चार महीनों के दौरान हर हफ्ते चेन्नई-हंबनटोटा-ट्रिंकोमाली-चेन्नई सेवा का उपयोग करने की उम्मीद है। क्रूज सेवा की शुरुआत 2022 में अतुल्य भारत अंतरराष्ट्रीय क्रूज सम्मेलन में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रूज सेवा के लिए चेन्नई बंदरगाह और जलमार्ग अवकाश पर्यटन के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन की पृष्ठभूमि में हुआ है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!