Edited By Parminder Kaur,Updated: 22 Nov, 2024 11:08 AM
भारत का पहला ह्यूमनॉइड रोबोट अगले साल लॉन्च किया जाएगा। इसे नोएडा की स्टार्टअप कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजीज तैयार कर रही है और इस परियोजना के लिए मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्तीय मदद दी है। ह्यूमनॉइड रोबोट बनाने की दिशा में अमेरिका, चीन...
नेशनल डेस्क. भारत का पहला ह्यूमनॉइड रोबोट अगले साल लॉन्च किया जाएगा। इसे नोएडा की स्टार्टअप कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजीज तैयार कर रही है और इस परियोजना के लिए मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्तीय मदद दी है। ह्यूमनॉइड रोबोट बनाने की दिशा में अमेरिका, चीन समेत कई देशों में प्रतिस्पर्धा चल रही है। हाल ही में एलन मस्क ने अपनी कंपनी टेस्ला के ह्यूमनॉइड रोबोट 'ऑप्टिमस' का प्रोटोटाइप भी दिखाया था।
एडवर्ब टेक्नोलॉजीज के को-फाउंडर और सीईओ संगीत कुमार ने कहा कि उनका उद्देश्य ह्यूमनॉइड रोबोट के जरिए वैश्विक बाजार में अपनी पहचान बनाना है। हालांकि, कंपनी ने अपने रोबोट की विशेषताओं के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। लॉन्च की तारीख और विस्तृत जानकारी जल्द दी जाएगी।
कंपनी के मुताबिक, इस ह्यूमनॉइड रोबोट का उपयोग फैशन, रिटेल और एनर्जी जैसे उद्योगों में किया जा सकता है। इसके अलावा एडवर्ब टेक्नोलॉजीज के ह्यूमनॉइड रोबोट में नई GPU तकनीक के साथ कम बिजली खर्च करने वाली मोटर होगी, जो 'विजुअल एंड लैंग्वेज' (VLA) तकनीक से लैस होगा। इसके कारण यह रोबोट इंसान की मदद के बिना जटिल कार्यों को भी आसानी से कर सकेगा।