mahakumb

चीन की रूह कंपा देगा भारत: अब भूटान के बीच बनेगा Railway Network, 6 नए स्टेशन होंगे शामिल

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 03 Mar, 2025 12:10 PM

india to bhutan railway network will connect 6 stations

भारत और भूटान के बीच रेलवे नेटवर्क से जुड़ने की योजना 2018 से चल रही थी जिसे अब आधिकारिक रूप से मंजूरी मिल गई है। दोनों देशों के बीच एक नया रेलवे प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है जिसमें असम के कोकराझार से भूटान के गेलेफू तक रेल लाइन बिछाई जाएगी।

नेशनल डेस्क। भारत और भूटान के बीच रेलवे नेटवर्क से जुड़ने की योजना 2018 से चल रही थी जिसे अब आधिकारिक रूप से मंजूरी मिल गई है। दोनों देशों के बीच एक नया रेलवे प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है जिसमें असम के कोकराझार से भूटान के गेलेफू तक रेल लाइन बिछाई जाएगी।

क्या है यह रेलवे प्रोजेक्ट?

➤ भारत और भूटान के बीच बनने वाली रेलवे लाइन 69.4 किलोमीटर लंबी होगी।
➤ यह रेल लाइन असम के कोकराझार स्टेशन को भूटान के गेलेफू से जोड़ेगी।
➤ इस प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 3,500 करोड़ रुपये होगी।
➤ इस रेलवे लाइन से भूटान को पहली बार भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।

PunjabKesari

 

 

किन स्टेशनों को जोड़ा जाएगा?

इस रेलवे नेटवर्क में 6 नए स्टेशन बनाए जाएंगे:

1️⃣ गरुभासा
2️⃣ रुनिखाता
3️⃣ शांतिपुर

 

यह भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेसी नेता Himani Narwal मर्डर केस में हुई पहली गिरफ्तारी, दोस्त अरेस्ट

 

4️⃣ बालाजन
5️⃣ दादगिरि
6️⃣ गेलेफू (भूटान में पहला रेलवे स्टेशन)

PunjabKesari

 

इस प्रोजेक्ट का निर्माण भारतीय रेलवे द्वारा किया जाएगा और इसका संचालन नॉर्थ ईस्टर्न फ्रंटियर (NF) रेलवे के तहत होगा।

इस रेलवे नेटवर्क से क्या फायदे होंगे?

➤ भारत और भूटान के बीच व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
➤ पर्यटन क्षेत्र को भी फायदा होगा जिससे दोनों देशों की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
➤ भूटान को पहली बार रेलवे कनेक्टिविटी मिलेगी जिससे वहां के लोगों को सुविधाएं मिलेंगी।
➤ भारत और भूटान के रिश्ते और मजबूत होंगे।

 

यह भी पढ़ें: Prayagraj Mahakumbh 2025: करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था, रामलला मंदिर में रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा

 

दूसरे देशों में रेलवे प्रोजेक्ट क्यों नहीं हो पाए सफल?

भारत ने पहले म्यांमार और बांग्लादेश में रेलवे प्रोजेक्ट शुरू किए थे लेकिन राजनीतिक अस्थिरता के कारण ये अधूरे रह गए।

➤ म्यांमार रेलवे प्रोजेक्ट – भारत ने 2023 में मिजोरम के एजवाल से म्यांमार के बॉर्डर हिबिछुआह तक 223 किलोमीटर रेलवे लाइन का सर्वे किया। यह प्रोजेक्ट म्यांमार के सित्त्वे बंदरगाह को मिजोरम से जोड़ने के लिए था लेकिन म्यांमार में अस्थिरता के कारण यह रुक गया।

➤ बांग्लादेश रेलवे प्रोजेक्ट – त्रिपुरा के अगरतला से बांग्लादेश के अखोरा तक 708.73 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे लाइन बननी थी लेकिन बांग्लादेश में तख्तापलट के कारण यह प्रोजेक्ट बंद हो गया।

PunjabKesari

 

भारत-बांग्लादेश ट्रेन सर्विस भी जुलाई 2024 से बंद है।

कहा जा सकता है कि भारत और भूटान के बीच 69.4 किमी लंबी नई रेलवे लाइन से व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यह जो 6 नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे जिससे दोनों देशों के लोगों को यात्रा में सुविधा मिलेगी। यह भूटान का पहला रेलवे नेटवर्क होगा जिससे भारत और भूटान के रिश्ते और मजबूत होंगे।

वहीं भारत ने पहले भी म्यांमार और बांग्लादेश में रेलवे प्रोजेक्ट शुरू किए थे लेकिन राजनीतिक अस्थिरता के कारण वे पूरे नहीं हो सके। यह रेलवे प्रोजेक्ट भारत और भूटान के रिश्तों को और मजबूत करेगा और दोनों देशों की आर्थिक स्थिति को भी फायदा पहुंचाएगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!