भारत की बांग्लादेश को दो टूक-हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकार, कनाडा की भी लगाई क्लास

Edited By Tanuja,Updated: 07 Nov, 2024 06:48 PM

india urges bangladesh to take  strong measures  for the safety of hindus

भारत ने बांग्लादेश सरकार से अपील की है कि वह हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कठोर कदम उठाए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को एक साप्ताहिक मीडिया...

International Desk: भारत ने बांग्लादेश सरकार से अपील की है कि वह हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कठोर कदम उठाए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को एक साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान यह जानकारी दी। यह कदम हाल ही में बांग्लादेश के चटगांव में हुई सांप्रदायिक हिंसा के संदर्भ में उठाया गया है, जहां हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई के आरोप लगे हैं।चटगांव में हुई घटनाओं के बाद भारत ने बांग्लादेश पर दबाव बढ़ाया है कि वह वहां के हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए तत्काल सख्त कदम उठाए। यह स्पष्ट किया गया है कि बांग्लादेश का प्रशासन हिंदू समुदाय के प्रति कड़ा रुख अपनाए हुए है, जो चिंतित करने वाला है।

ये भी पढ़ेंः- बांग्लादेश में मुस्लिम दुकानदार ने इस्कॉन मंदिर पर की अभद्र टिप्पणी, पोस्ट वायरल होने पर भड़की हिंसा

रणधीर जायसवाल ने कनाडा में ब्रैम्पटन स्थित एक हिंदू मंदिर पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि भारत ने कनाडाई सरकार से अपील की है कि वे इस हिंसा में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करें। भारतीय प्रवक्ता ने चिंता जताई कि कनाडा में हिंदुओं को बुनियादी सुरक्षा नहीं मिल रही है। इसके अलावा, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भारत और अमेरिका के बीच के संबंधों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि "भारत-अमेरिका साझेदारी बेहद खास और बहुआयामी है।" उन्होंने बताया कि हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की है और उनकी ओर से एक संदेश भी भेजा गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति को बताया कि भारत इस साझेदारी को और मजबूत करने के लिए तत्पर है, जैसा कि पहले भी किया गया है। 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!