mahakumb

भारत-अमेरिका मिलकर वैश्विक शांति, समृद्धि और स्थिरता को सुनिश्चित कर सकते हैं : रक्षा मंत्री राजनाथ

Edited By Parveen Kumar,Updated: 23 Aug, 2024 08:09 PM

india us together can ensure global peace prosperity and stability

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत और अमेरिका मिलकर विश्व में शांति, समृद्धि और स्थिरता को सुनिश्चित कर सकते हैं।

नेशनल डेस्क : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत और अमेरिका मिलकर विश्व में शांति, समृद्धि और स्थिरता को सुनिश्चित कर सकते हैं। अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान सिंह ने भारतीय समुदाय से संवाद के दौरान कहा कि भारत और अमेरिका ‘‘स्वाभाविक सहयोगी एवं मजबूत साझेदार'' हैं और यह सहयोग लगातार बढ़ रहा है। रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘भारत और अमेरिका दो ताकतें हैं जो विश्व में शांति, समृद्धि और स्थिरता ला सकती हैं।'' चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक मंच पर भारत का कद बढ़ा है।

उन्होंने कहा, ‘‘पहले अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की बातों पर ध्यान नहीं दिया जाता था, लेकिन आज पूरी दुनिया ध्यान से भारत को सुनती है।'' रक्षा मंत्री ने दावा किया कि 2014 से पहले निवेश कंपनी ‘मॉर्गन स्टेनली' ने भारत को ‘‘पांच कमजोर अर्थव्यवस्था'' वाले देशों में शुमार किया था लेकिन आज यह खुद को दुनिया की ‘‘शानदार पांच'' अर्थव्यवस्थाओं में पाता है। उन्होंने कंपनी की हालिया रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें कहा गया है कि भारत 2027 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

सिंह ने जोर देकर कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने में सरकार के कदमों से अन्य देशों की तुलना में भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा। सिंह ने इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, खुदरा मुद्रास्फीति पांच साल के निचले स्तर 3.54 प्रतिशत पर आ गई है और विदेशी मुद्रा भंडार करीब 675 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!