टूटेगा 45 साल का रिकॉर्ड, साल 2024 में भारत के पास केवल तीन वनडे

Edited By Parminder Kaur,Updated: 18 Aug, 2024 02:21 PM

india will have only three odis in 2024

फरवरी 2025 में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की तैयारी की स्थिति बहुत ही कमजोर नजर आ रही है। 2024 में भारत के पाल केवल तीन वनडे मैच हैं और ये सभी श्रीलंका के खिलाफ खेल के लिए हैं। यह 1979 के बाद किसी एक साल में भारतीय टीम के...

नेशनल डेस्क. फरवरी 2025 में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की तैयारी की स्थिति बहुत ही कमजोर नजर आ रही है। 2024 में भारत के पाल केवल तीन वनडे मैच हैं और ये सभी श्रीलंका के खिलाफ खेल के लिए हैं। यह 1979 के बाद किसी एक साल में भारतीय टीम के सबसे कम वनडे मैच होंगे। इससे पहले भारतीय टीम ने साल 1979 में ही पांच से कम वनडे मैच खेले थे। इसके बाद 1980 से अब तक ऐसा कोई साल नहीं रहा, जब भारतीय टीम ने पूरे साल में 5 वनडे भी नहीं खेले हों।

इसके अलावा हाल ही में श्रीलंका के दौरे पर भारत ने एक भी वनडे मैच नहीं जीता। एक मैच टाई रहा और दो मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस तरह 1979 के बाद यह पहला मौका होगा जब भारत बिना किसी वनडे जीत के साल का अंत करेगा। 1979 में खेले गए तीन वनडे मैचों में भी भारत को हार मिली थी। साल 1974 और 1976 में भारत ने दो-दो वनडे खेले थे, लेकिन उन मैचों में भी उसे कोई जीत नहीं मिली।


साल 2024 में वनडे फॉर्मेट में भारतीय बल्लेबाजों के लिए सब कुछ उल्टा हो गया है। पिछले साल 2023 में भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 19 शतक लगाए थे, जो कि एक साल में उनके सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड था। लेकिन 2024 में भारतीय बल्लेबाजों ने एक भी वनडे शतक नहीं बनाया। साल 1985 के बाद यह पहली बार होगा जब भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से वनडे शतक नहीं निकला।

इसके साथ ही भारतीय टीम को 42 दिन का लंबा ब्रेक मिला है। श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज 7 अगस्त को समाप्त हुई थी। इसके बाद टीम को अगला इंटरनेशनल मैच 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना है। इस ब्रेक के बाद अगले 4 महीनों में भारत के शेड्यूल में 10 टेस्ट और 7 टी20 मैच शामिल हैं, लेकिन कोई वनडे मैच नहीं है। भारत का अगला वनडे 6 फरवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा, जो कि घर में होगा। यह तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी और इसके एक हफ्ते बाद चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!