Edited By Yaspal,Updated: 23 Aug, 2024 06:26 PM
सेना का एक मानवरहित यान (यूएवी) शुक्रवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण नियंत्रण से बाहर होकर पाकिस्तानी सीमा में पहुंच गया। सूत्रों के अनुसार जब भारतीय सेना को पता चला कि यह यूएवी पाकिस्तानी सैनिकों के पास है
नई दिल्लीः सेना का एक मानवरहित यान (यूएवी) शुक्रवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण नियंत्रण से बाहर होकर पाकिस्तानी सीमा में पहुंच गया। सूत्रों के अनुसार जब भारतीय सेना को पता चला कि यह यूएवी पाकिस्तानी सैनिकों के पास है तो सेना ने पाकिस्तानी सेना को हॉटलाइन से संदेश भेजकर यूएवी वापस लौटाने को कहा है।
सूत्रों ने कहा है कि यह यूएवी भारतीय सीमा में प्रशिक्षण उडान पर था कि सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर तकनीकी खराबी के कारण यह नियंत्रण से बाहर हो गया और भारत के भीम्बर गली सेक्टर के सामने पाकिस्तान के निकियाल सेक्टर में चला गया। रिपोर्ट के जरिए जब सेना को पता चला कि यह पाकिस्तानी सीमा में पाकिस्तानी सैनिकों के पास है तो उसने हॉटलाइन से संदेश भेजकर यूएवी को लौटाने को कहा है।