Edited By Rohini Oberoi,Updated: 13 Feb, 2025 11:00 AM
![indian army will get 1000 modern helicopters to monitor hilly areas](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_00_357294253heli-ll.jpg)
केंद्र सरकार ने लगभग 1,000 निगरानी हेलीकॉप्टर खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जो समुद्र तल से 5,500 मीटर तक की ऊंचाई तक उड़ान भर सकें और दिन-रात किसी भी समय उड़ान भरने में सक्षम हों। यह जानकारी बुधवार को ‘सूचना के लिए अनुरोध’ (आरएफआई) के माध्यम से...
नेशनल डेस्क। केंद्र सरकार ने लगभग 1,000 निगरानी हेलीकॉप्टर खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जो समुद्र तल से 5,500 मीटर तक की ऊंचाई तक उड़ान भर सकें और दिन-रात किसी भी समय उड़ान भरने में सक्षम हों। यह जानकारी बुधवार को ‘सूचना के लिए अनुरोध’ (आरएफआई) के माध्यम से दी गई।
यह भी पढ़ें: तेंदुए ने छीनी पुलिसकर्मी की राइफल, शादी समारोह में मची भगदड़, देखें Viral Video
आरएफआई का मतलब होता है "Request for Information", जिसका उद्देश्य संभावित आपूर्तिकर्ताओं से जानकारी एकत्र करना होता है। इस दस्तावेज में कहा गया है कि ये हेलीकॉप्टर "मेक इन इंडिया" और "आत्मनिर्भर भारत" अभियान के तहत सहायक उपकरणों के साथ खरीदे जाएंगे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_59_382119461heli-22.jpg)
उच्च ऊंचाई वाले इलाकों के लिए हेलीकॉप्टर
दस्तावेज के मुताबिक रक्षा मंत्रालय का इरादा लगभग 1,000 निगरानी हेलीकॉप्टर और उनके सहायक उपकरण खरीदने का है। इन हेलीकॉप्टरों को मुख्य रूप से भारत के उच्च ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा जहां इनकी ऊंचाई 5,500 मीटर तक होगी। हेलीकॉप्टरों को दिन और रात दोनों समय उड़ान भरने के लिए सक्षम होना जरूरी है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_59_380712928heli-11.jpg)
भारतीय सेना की भी नई योजना
इसके अलावा भारतीय सेना भी 50 "हैवी क्रॉलर रॉक ड्रिल" खरीदने की योजना बना रही है। इसके लिए भी सरकार ने आरएफआई का मसौदा जारी किया है।
वहीं इस कदम के जरिए सरकार भारतीय सेना की निगरानी क्षमताओं को और मजबूत करना चाहती है खासकर उन इलाकों में जहां की भौगोलिक स्थिति उच्च ऊंचाई वाली है।