Edited By Tanuja,Updated: 03 Feb, 2025 12:30 PM
नेपाल पुलिस ने रविवार को परसा जिले में एक भारतीय नागरिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया, जिन पर अपने होटल और अतिथि गृह में काम...
Kathmandu: नेपाल पुलिस ने रविवार को परसा जिले में एक भारतीय नागरिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया, जिन पर अपने होटल और अतिथि गृह में काम करने वाली महिलाओं को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करने का आरोप है।
ये भी पढ़ेंः-नेपाल में ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, गिरफ्तार 24 लोगों में दस भारतीय
पुलिस द्वारा जारी समाचार बुलेटिन के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष टीम ने बीरगंज महानगर में एक होटल और एक अतिथि गृह पर अलग-अलग छापेमारी की और बिहार के रहने वाले प्रबंधक राया (35), महोत्तरी के सुकराती चौधरी (32), ओखलढुंगा के दीपेश राय (33) और बारा निवासी मीरा कुमारी महतो (38) को गिरफ्तार किया। वे अपने होटल और अतिथि गृह में काम करने वाली महिलाओं को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करते पाए गए। पुलिस ने उनके कब्जे से दो महिलाओं को मुक्त भी कराया।