mahakumb

आखिरी 5 मैचों में 3 शतक लगाए, फिर भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ ये भारतीय बल्लेबाज

Edited By Rahul Singh,Updated: 18 Jan, 2025 04:07 PM

indian batsman sanju samson is out of champions trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया 20 फरवरी से इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम को ग्रुप-ए में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी...

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया 20 फरवरी से इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम को ग्रुप-ए में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से दुबई में होगा।

संजू सैमसन को फिर से मौका नहीं

चयनकर्ताओं ने एक बार फिर संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह नहीं दी है। हालांकि, संजू सैमसन इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

आखिरी 5 मैचों में 3 शतक

संजू सैमसन ने अपने आखिरी 5 टी20 मैचों में 3 शतक बनाए हैं, जो उनकी बेहतरीन फॉर्म को दर्शाता है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज में 2 शतक लगाए थे। इस सीरीज में उन्होंने 4 मैचों में 72 की औसत से 216 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक भी शामिल थे। इसके अलावा, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी एक शतक लगाया था।

वनडे में भी शानदार प्रदर्शन

संजू सैमसन का वनडे क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 16 वनडे मैचों में 14 पारियों में 56.67 की औसत से 510 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच भी शतक के साथ खत्म किया था। इसके बावजूद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह नहीं मिली है।
संजू सैमसन के शानदार प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए टीम में नहीं चुना, जिससे उनके फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स हैरान हैं।

क्यों हुए बाहर?
बता दें कि संजी ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया था। बीसीसीआई चाहती थी कि अब टीम इंडिया के खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट को महत्व दें। इसी के आधार पर टीम का सेलेक्शन होगा, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन से कहा था कि वो विजय हजारे ट्रॉफी की तैयारी के लिए कैंप में नहीं आ सकेंगे। इसके बाद केसीए ने उन्हें टूर्नामेंट से ड्रॉप कर दिया, जिसे लेकर विवाद बढ़ गया था। बता दें केसीए और सैमसन के बीच लंबे समय से विवाद जारी है। सरी ओर सैमसन दुबई में प्रैक्टिस करते दिखे। साथ ही उन्होंने सेलेक्टर्स और बोर्ड को घरेलू वनडे टू्र्नामेंट को छोड़ने के पीछे कोई कारण नहीं बताया।इसलिए बीसीसीआई उनसे नाराज है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया -
रोहित शर्मा (कप्‍तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्‍तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्‍वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!