Edited By Tanuja,Updated: 02 Jan, 2025 06:59 PM
भारतीय उद्योगपति के परिवार सहित पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पोते की शादी में शामिल होने के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (
Lahore: भारतीय उद्योगपति के परिवार सहित पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ( Nawaz Sharif ) के पोते की शादी में शामिल होने के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के एक नेता ने बृहस्पतिवार को बताया कि भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति सज्जन जिंदल (Sajjan Jindal) ने अपने परिवार के साथ लाहौर में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पोते की शादी में शिरकत की। JSW स्टील के प्रबंध निदेशक जिंदल उन 700 स्थानीय और विदेशी मेहमानों में शामिल थे जिन्होंने रविवार को शरीफ के पोते जायद हुसैन नवाज के विवाह समारोह में उनके लाहौर स्थित जाति उमरा रायविंड आवास में शिरकत की।
ये भी पढ़ेंः-एक दिन में 101 पुरुषों साथ बनाए संबंध ! 23 वर्षीय युवती ने बनाया रिकार्ड फिर वीडियो जारी कर अनुभव भी किया सांझा ! छिड़ा विवाद
सत्तारूढ़ पीएमएल-एन पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इस समारोह में कई अन्य भारतीय भी शामिल हुए। जिंदल परिवार के शरीफ परिवार के साथ मजबूत संबंध हैं और कथित तौर पर इसने नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज को खाड़ी में इस्पात मिल स्थापित करने में मदद की थी। शरीफ परिवार ने भारतीय मेहमानों, विशेष रूप से जिंदल परिवार की एक दिन की यात्रा को बहुत साधारण रखा। जिंदल परिवार मुंबई से एक विशेष विमान में लाहौर पहुंचा। मेहमानों की सुरक्षा के लिए जाति उमरा और उसके आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।