करोड़ों की मालकिन भारतीय CEO बोलीं- "मैने कभी महंगी कार नहीं खरीदी, Zomato से 40 रुपए का कूपन पाकर होती बहुत खुशी "

Edited By Tanuja,Updated: 16 Sep, 2024 05:40 PM

indian ceo worth crores claims she still uses zomato coupon

एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट की CEO राधिका गुप्ता ने हाल ही में एक पॉडकास्ट पर अपने पैसे खर्च करने के तरीके के बारे में बात की ...

International Desk:  एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट की CEO राधिका गुप्ता ने हाल ही में एक पॉडकास्ट पर अपने पैसे खर्च करने के तरीके के बारे में बात की। वे भारतीय वित्तीय दुनिया की एक प्रमुख शख्सियत हैं और उनके पास एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट के तहत ₹1 लाख करोड़ से अधिक के एसेट्स हैं। उनकी खुद की संपत्ति लगभग ₹41 करोड़ आंकी जाती है। वे शार्क टैंक इंडिया में एक निवेशक के रूप में भी काम कर चुकी हैं, जहां वे स्टार्टअप्स को फंडिंग करती हैं। राधिका गुप्ता  ने  बताया कि वे अब भी Zomato कूपन का इस्तेमाल करके डील्स पाने में मज़ा लेती हैं। राधिका गुप्ता  ₹1 लाख करोड़ से अधिक के एसेट्स की देखरेख करती हैं। उनकी खुद की संपत्ति करीब ₹41 करोड़ है और वे शार्क टैंक इंडिया में भी निवेशक के रूप में नजर आ चुकी हैं। हालांकि उनकी संपत्ति काफी अधिक है, फिर भी राधिका गुप्ता अपने पैसे खर्च करने को लेकर बहुत सतर्क रहती हैं।

PunjabKesari

हाल ही में मनी एंड मेंटल हेल्थ पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि वे अब तक लक्ज़री कार नहीं खरीद पाई हैं और अब भी ज़ोमाटो कूपन से पैसे बचाने पर उत्साहित हो जाती हैं।  राधिका ने यह भी कहा कि उन्हें ज़ोमाटो कूपन से पैसे बचाने में मज़ा आता है। "मुझे ज़ोमाटो के 40 रुपए के कूपन में भी खुशी होती है" । उन्होंने कहा kf पहले, जब लोग उनकी कार या हैंडबैग के बारे में टिप्पणी करते थे, तो वे असुरक्षित महसूस करती थीं। लेकिन अब वे इस बारे में सोचती हैं, "मेरी पसंद, मेरा जीवन।" उन्होंने कहा, "मैं लक्ज़री कार नहीं खरीद पाती। मैं इसे अफोर्ड कर सकती हूं... हर बार जब मुझे बोनस मिलता है, मैं सोचती हूं कि अब एक महंगी कार खरीद लूंगी, लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं किया।" गुप्ता का मानना है कि यह उनकी मध्यम वर्गीय सोच या उनके वित्तीय समझ के कारण हो सकता है। उन्होंने कहा, "मेरे लिए कार एक अवमूल्यनशील संपत्ति है।"

PunjabKesari

हालांकि उनकी वित्तीय स्थिति मजबूत है, गुप्ता ने स्वीकार किया कि वे अभी भी बहुत सावधान रहती हैं कि अपने पैसे को कैसे खर्च करें। उन्होंने यह भी कहा कि वे लक्जरी वस्तुएं, जैसे लक्जरी कारें, खरीदने में असमर्थ महसूस करती हैं। एक हालिया पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि, जब भी उन्हें बोनस मिलता है, वे सोचती हैं कि एक महंगी कार खरीदेंगी, लेकिन कभी भी ऐसा नहीं कर पाईं। इसके पीछे उनका कहना है कि उन्हें लगता है कि एक कार एक अवमूल्यनशील संपत्ति है और यह उनके वित्तीय दृष्टिकोण के साथ मेल नहीं खाती। राधिका गुप्ता ने बताया कि उनके बचपन में कई सहपाठी आर्थिक रूप से अधिक संपन्न थे, और इस असुरक्षा को दूर करने में उन्हें समय लगा। पिछले पांच वर्षों में उन्होंने कुछ हद तक सुरक्षा महसूस की है, लेकिन फिर भी वे लक्जरी वस्तुओं को खरीदने में असहज महसूस करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी वित्तीय सोच या आदतें, जो एक वित्तीय पेशेवर की होती हैं, शायद इस कारण भी हैं कि वे लक्जरी वस्तुएं खरीदने में हिचकिचाती हैं। उन्हें यह भी लगता है कि एक कार की कीमत समय के साथ घटती है, जिससे उनकी सोच और भी मजबूत होती है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!