mahakumb

भारत की चेतावनीः US दूतावास सेवाओं में बढ़ी बेईमान एजेंटों की घुसपैठ, प्रवासी भारतीय रहें सावधान

Edited By Tanuja,Updated: 10 Aug, 2024 02:38 PM

indian consulate in ny cautions community against agents services

अमेरिका में भारतीय समुदाय से दूतावास सेवाओं और गतिविधियों के लिए धोखाधड़ी करने तथा बेईमान तत्वों द्वारा अधिक धन राशि वसूलने के मामले...

न्यूयॉर्क: अमेरिका में भारतीय समुदाय से दूतावास सेवाओं और गतिविधियों के लिए धोखाधड़ी करने तथा बेईमान तत्वों द्वारा अधिक धन राशि वसूलने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके चलते भारतीय मिशन ने ऐसे एजेंटों के खिलाफ चेतावनी दी है। न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने प्रवासी भारतीयों के लिए वीजा, पासपोर्ट या अन्य सेवाओं को सुचारू बनाने के लिए कई उपायों पर प्रकाश डाला है। 


न्यूयॉर्क वाणिज्य दूतावास कनेक्टिकट, मेन, मैसाचुसेट्स, न्यू हैम्पशायर, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, ओहियो, पेंसिल्वेनिया, रोड आइलैंड और वर्मोट के पूर्वोत्तर राज्यों में सेवा प्रदान करता है। महावाणिज्य दूत बिनय प्रधान ने  कहा, माह में दो बार लगने वाले ओपन हाउस में आवेदक सीधे कांसुलर समस्या पर अधिकारियों से मिल सकते हैं।  ट्रैवल एजेंटों ने आपातकालीन प्रमाण पत्र मुहैया कराने के लिए 450 डॉलर धनराशि वसूली है, जबकि इसके लिए मात्र 17 डॉलर लगते हैं। कई बार आवेदकों को बताए बिना ट्रैवल एजेंट उनकी ओर से फर्जी दस्तावेज जमा कर देते हैं।

 

इससे न सिर्फ अनावश्यक देरी होती है बल्कि भारतीय नियम तोड़कर आवेदक कानूनी पचड़े में पड़ जाते हैं।  बिनय प्रधान ने कहा, ऐसे कई मामले हमारे संज्ञान में हैं, जहां विभिन्न ट्रैवल एजेंटों ने लोगों के भरोसे का अनुचित लाभ उठाया है। वे सेवाएं प्रदान करने के नाम पर अधिक राशि वसूल रहे हैं। ऐसे बेईमान तत्वों ने ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई), वीजा, पासपोर्ट और आपातकालीन प्रमाण पत्र जैसी दूतावास सेवाओं में मदद के बदले आवेदकों से बड़ी धनराशि वसूल की है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!