Edited By Anu Malhotra,Updated: 11 Feb, 2025 10:50 AM
![indian cricket team jasprit bumrah champions trophy bumrah s fitness](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_49_135879058jaspreet-ll.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर हाल ही में कई सवाल उठे हैं, और इस पर जल्द ही एक महत्वपूर्ण फैसला लिया जाएगा। बीसीसीआई की ओर से टीम के चयन की अंतिम तिथि आज, 11 फरवरी है, और इस दिन तक सभी...
नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर हाल ही में कई सवाल उठे हैं, और इस पर जल्द ही एक महत्वपूर्ण फैसला लिया जाएगा। बीसीसीआई की ओर से टीम के चयन की अंतिम तिथि आज, 11 फरवरी है, और इस दिन तक सभी देशों को अपनी टीम आईसीसी को भेजनी है। बुमराह की फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ है, खासकर ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान लगी उनकी चोट के बाद।
फिटनेस जांच के बाद होगा फैसला
चोट से उबरने के लिए बुमराह ने बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में एक विस्तृत बॉडी स्कैन और अन्य जरूरी टेस्ट कराए हैं। उनकी फिटनेस पर अब तक हुई जांच के बाद जल्द ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में खेल सकेंगे या नहीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बुमराह अब भी बेंगलुरु में ही रह सकते हैं, ताकि बीसीसीआई की मेडिकल टीम के साथ उनकी फिटनेस पर और चर्चा की जा सके।
24 घंटे में फैसला आने की संभावना
अगले 24 घंटे भारतीय क्रिकेट टीम और बुमराह के प्रशंसकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम बुमराह की चोट की निगरानी कर रही है और उनकी रिपोर्ट के आधार पर टीम मैनेजमेंट के साथ बैठक करेगी। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह ने हाल ही में बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कमर का स्कैन भी कराया था। इसके बाद, बीसीसीआई मेडिकल टीम अपनी रिपोर्ट टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं से साझा करेगी। इसके साथ ही न्यूजीलैंड के डॉ. रोवन शाउटन की राय भी ली जा सकती है, जो जनवरी में बुमराह के पहले स्कैन के दौरान परामर्श देने के लिए जुड़े थे।
इस फैसले के बाद यह साफ हो जाएगा कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं, और भारतीय टीम को इस अहम टूर्नामेंट में उनके योगदान की उम्मीद बनी रहेगी या नहीं।