Edited By Anu Malhotra,Updated: 07 Mar, 2025 02:48 PM
भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है। 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस महामुकाबले में टीम इंडिया को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टूर्नामेंट...
नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है। 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस महामुकाबले में टीम इंडिया को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही भारतीय टीम ने शानदार फॉर्म दिखाई है, जिससे फैंस को उम्मीद है कि इस बार भी ट्रॉफी भारत के नाम होगी।
दुबई में भारत का अपराजेय रिकॉर्ड
टीम इंडिया के लिए दुबई का मैदान हमेशा से लकी रहा है। इस ग्राउंड पर भारत ने अब तक खेले गए वनडे मैचों में कभी हार का सामना नहीं किया। साल 2018 के एशिया कप में भी भारतीय टीम यहां अपराजित रही थी और चैंपियन बनी थी। यही रिकॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारत की जीत की ओर इशारा कर रहा है।
टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टूर्नामेंट में अब तक चारों मुकाबले जीत चुकी है। भारत ने अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश को हराकर की थी, फिर चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी। ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 44 रन से जीत दर्ज की, और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया।
खिलाड़ियों का दमदार फॉर्म
- विराट कोहली – 4 मैचों में 72 की औसत से 217 रन
- श्रेयस अय्यर – 48 की औसत से 195 रन
- मोहम्मद शमी – 8 विकेट लेकर घातक गेंदबाजी
- वरुण चक्रवर्ती – सिर्फ 2 मैचों में 7 विकेट
क्या इस बार टूटेगा न्यूजीलैंड का सपना?
हालांकि न्यूजीलैंड की टीम भी दमदार फॉर्म में है और फाइनल में भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है। लेकिन भारतीय टीम की मौजूदा लय और दुबई के रिकॉर्ड को देखते हुए फैंस को पूरा भरोसा है कि 9 मार्च की रात 'टीम इंडिया' ही चैंपियन बनेगी।