Edited By Anu Malhotra,Updated: 14 Feb, 2025 11:28 AM
![indian cricket yuvraj singh business alcohol brand fino tequila](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_26_216864235finotequila-ll.jpg)
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अब बिजनेस की दुनिया में कदम रखा है। उन्होंने प्रीमियम अल्कोहल ब्रांड 'Fino Tequila' लॉन्च किया है। युवराज अब क्रिकेट के बाद स्पिरिट्स मार्केट में अपनी पहचान बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अब बिजनेस की दुनिया में कदम रखा है। उन्होंने प्रीमियम अल्कोहल ब्रांड 'Fino Tequila' लॉन्च किया है। युवराज अब क्रिकेट के बाद स्पिरिट्स मार्केट में अपनी पहचान बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
स्पिरिट्स इंडस्ट्री में युवराज की नई पारी
युवराज सिंह ने 'Fino Tequila' को एक लक्जरी और प्रीमियम ब्रांड के रूप में पेश किया है। यह मैक्सिकन एगावे प्लांट से तैयार किया गया एक प्रीमियम टकीला है। क्रिकेट के मैदान पर अपने आक्रामक खेल के लिए मशहूर युवराज अब बिजनेस की दुनिया में भी आक्रामक रणनीति अपनाने के मूड में हैं।
बोतल की कीमत
उनकी इस नई शराब की 750 ml बोतल की कीमत अमेरिका में 44 डॉलर रखी गई है। अगर इसे भारतीय मुद्रा में देखा जाए तो इसकी कीमत लगभग 3800 रुपये होती है। युवराज सिंह इससे पहले भी कई स्टार्टअप्स और बिजनेस वेंचर्स में निवेश कर चुके हैं और यह नया कदम उनकी व्यवसायिक यात्रा का एक और बड़ा हिस्सा है।
बिजनेस वर्ल्ड में युवराज की बढ़ती दिलचस्पी
युवराज इससे पहले भी कई स्टार्टअप्स और ब्रांड्स में निवेश कर चुके हैं। उन्होंने 'यूवीकैन' फाउंडेशन के जरिए कैंसर पीड़ितों की मदद करने के साथ-साथ हेल्थ और फिटनेस से जुड़े कई बिजनेस में भी अपनी भागीदारी दिखाई है।
क्रिकेट से बिजनेस तक का सफर
युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में अहम भूमिका निभा चुके हैं। अब वह बिजनेस वर्ल्ड में भी अपनी अलग पहचान बनाने के लिए तैयार हैं। 'Fino Tequila' के जरिए वह प्रीमियम स्पिरिट्स मार्केट में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
क्या कहते हैं युवराज?
युवराज सिंह ने अपने नए वेंचर को लेकर कहा, "क्रिकेट के मैदान की तरह ही मैं बिजनेस में भी अपना बेस्ट देना चाहता हूं। 'Fino Tequila' मेरे लिए सिर्फ एक ब्रांड नहीं, बल्कि एक प्रीमियम एक्सपीरियंस देने की कोशिश है।"
युवराज के इस नए बिजनेस वेंचर को लेकर क्रिकेट फैंस और बिजनेस इंडस्ट्री की नजरें टिकी हुई हैं। देखना दिलचस्प होगा कि मैदान पर छक्के लगाने वाले युवराज बिजनेस में भी कितना बड़ा हिट साबित होते हैं!