भारतीय उच्चायुक्त ने ऑस्ट्रेलियाई FM से की मुलाकात, कहा ‘‘भारत-ऑस्ट्रेलिया रणनीतिक साझेदारी में नई ऊंचाई छूने को तैयार

Edited By Tanuja,Updated: 07 May, 2024 12:15 PM

indian envoy and australian fm discuss bilateral ties

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वांग से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग...

कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वांग से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की। कैनबरा में भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी नयी ऊंचाई को छूने के लिए तैयार है।'' वांग और बागले की बैठक की तस्वीर साझा करते हुए उच्चायोग ने कहा कि उच्चायुक्त और विदेश मंत्री ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय सहयोग के व्यापक मुद्दों पर अहम चर्चा की।

 

बागले और वांग के बीच यह मुलाकात ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की उस रिपोर्ट के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसमें कहा गया था कि कैनबरा ने 2020 में दो भारतीय जासूसों को संवेदनशील रक्षा परियोजनाओं और हवाई अड्डे की सुरक्षा के बारे में कथित तौर पर ‘‘खुफिया जानकारी चुराने'' की कोशिश करने के लिए निष्कासित कर दिया था। इस रिपोर्ट से जुड़े सवाल पर हाल में नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इसे ‘‘अटकलें'' कहकर खारिज कर दिया था।  

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!