mahakumb

ब्रिटेन के अस्पताल में भारतीय मूल की नर्स पर कैंची से हमला, गंभीर हालत में भर्ती

Edited By Parveen Kumar,Updated: 15 Jan, 2025 05:46 PM

indian origin nurse seriously injured after being attacked with scissors in uk

उत्तर-पश्चिम ब्रिटेन के ग्रेटर मैनचेस्टर में रॉयल ओल्डहैम अस्पताल की आपात चिकित्सा इकाई में रात्रि पाली के दौरान कैंची से वार किए जाने से भारतीय मूल की एक नर्स गंभीर रूप से घायल हो गई। मैनचेस्टर मैजिस्ट्रेट अदालत में नर्स का नाम अचम्मा चेरियन बताया...

इंटरनेशनल डेस्क : उत्तर-पश्चिम ब्रिटेन के ग्रेटर मैनचेस्टर में रॉयल ओल्डहैम अस्पताल की आपात चिकित्सा इकाई में रात्रि पाली के दौरान कैंची से वार किए जाने से भारतीय मूल की एक नर्स गंभीर रूप से घायल हो गई। मैनचेस्टर मैजिस्ट्रेट अदालत में नर्स का नाम अचम्मा चेरियन बताया गया, जिस पर शनिवार रात को हमला किया गया। हमले की इस घटना के बाद 37 वर्षीय रूमन हक को गिरफ्तार कर लिया गया। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने कहा कि हक पर मंगलवार को हत्या के प्रयास और ब्लेड वाली वस्तु रखने का आरोप लगाया गया, तथा उसे अगले महीने मैनचेस्टर क्राउन अदालत में पेश करने के लिए हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के एक बयान में कहा गया, ‘‘पीड़िता 50 साल की महिला है और (इस हमले में) उसे गंभीर चोटें आईं हैं। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।''

ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के ओल्डहैम जिले के डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट मैट वॉकर ने कहा, ‘‘हम अस्पताल में उपचाराधीन नर्स के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करते हैं। हमारी प्राथमिकता इस कठिन समय में उसे, उसके परिवार और उसके सहयोगियों का समर्थन करना है। हम इस घटना से प्रभावित किसी भी व्यक्ति का समर्थन करने के लिए एनएचएस (राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा) सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।'' इससे पहले पुलिस ने कहा था कि नर्स पर आम लोगों ने हमला किया जिसमें उसे गंभीर चोटें आईं तथा वे इस घटना के संबंध में किसी अन्य की तलाश नहीं कर रहे हैं।

सप्ताहांत की घटना के तुरंत बाद डिटेक्टिव सार्जेंट क्रेग रोटर्स ने कहा, ‘‘यह एक गंभीर घटना है, जिसने एक महिला को गंभीर हालत में पहुंचा दिया है।'' ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री वेस स्ट्रीटिंग ने सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि रॉयल ओल्डहैम अस्पताल में हुए इस भयानक हमले के बाद वे नर्स के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। अस्पताल संचालित करने वाले नॉर्दर्न केयर अलायंस एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट की मुख्य नर्सिंग अधिकारी हीथर कॉडल ने कहा कि वे इस घटना से ‘‘बेहद हैरान और दुखी'' हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी संवेदनाएं उन सहकर्मियों और रोगियों के साथ भी हैं जो घटना के समय वहां थे और जिनके लिए यह दुखद और भयावह घटना थी। हम ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस को उसकी जांच में सहायता करना जारी रखेंगे।'' उन्होंने कहा कि कहा कि रॉयल ओल्डहैम अस्पताल में सेवाएं जारी हैं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!