रेलवे ने दी गुडन्यूज, सभी कोचों में लगाए गए CCTV कैमरे, जानिए Amrit Bharat Train की खासियतें

Edited By Rahul Singh,Updated: 11 Jan, 2025 03:26 PM

indian railway features of amrit bharat train

अमृत भारत भारतीय रेलवे की ओर से संचालित एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है, जिसमें 22 कोच हैं और इसकी गति 130 किमी प्रति घंटा तक है। इस ट्रेन में एक बार में 1,834 यात्री ट्रैवल कर सकते हैं। इसके अलावा ट्रेन के सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए...

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने अपनी सेवाओं को और भी आधुनिक बनाने के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस वर्शन 2.0 का शुभारंभ किया है, जिसका उद्देश्य लाखों यात्रियों के लिए किफायती और बेहतर यात्रा सेवाएं प्रदान करना है। यह कदम रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो यात्रियों को आराम और सुगमता के साथ आधुनिक ट्रेन सेवाएं प्रदान करने पर जोर देता है।

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने आईसीएफ चेन्नई का दौरा किया

शुक्रवार को रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) का दौरा किया और वहाँ के फर्निशिंग डिवीजन का विस्तृत निरीक्षण किया। मंत्री ने नए डिजाइन किए गए अमृत भारत 2.0 कोच और विस्तादोम एयर-कंडीशंड (AC) डाइनिंग कार का भी जायजा लिया, जो भारतीय रेलवे की यात्री अनुभव को सुधारने की दिशा में एक अहम कदम है। आईसीएफ चेन्नई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि, "रेलवे मंत्री ने अपने दौरे के दौरान तीन कोचों का निरीक्षण किया—दो अमृत भारत 2.0 कोच, जिसमें स्लीपर और जनरल कोच शामिल थे, और एक विस्तादोम एयर-कंडीशंड डाइनिंग कार।"

अमृत भारत 2.0 की खासियतें

- लंबी यात्रा के लिए आरामदायक सीटें
- कोचों में पर्यावरण के अनुकूल उजाला
- यात्रियों के लिए चार्जिंग सुविधाएं
- यात्रियों के सामान के लिए ज्यादा जगह
- सीसीटीवी निगरानी और सार्वजनिक घोषणा प्रणाली
- आरक्षित स्लीपर कोच और अनारक्षित जनरल कोच

यह भी पढ़ें- 64 लोगों ने बनाए शारीरिक संबंध....दलित लड़की ने लगाए चौंकाने वाले आरोप, पड़ोसी ने की थी शुरूआत

विस्तादोम कोचों में एक नई तरह की यात्रा का अनुभव मिलेगा:

- बड़ी पैनोरमिक खिड़कियां: सफर के दौरान शानदार दृश्य
- कांच की छतें: अनोखे आकाश दृश्य के लिए
- स्लाइडिंग और घुमने वाली सीटें: यात्रियों के आराम के लिए अधिक लचीलापन
- डाइनिंग सुविधाएं: यात्रा के दौरान बेहतर भोजन सेवाएं

सभी कोचों में लगाए गए CCTV कैमरे

अमृत भारत भारतीय रेलवे की ओर से संचालित एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है, जिसमें 22 कोच हैं और इसकी गति 130 किमी प्रति घंटा तक है। इस ट्रेन में एक बार में 1,834 यात्री ट्रैवल कर सकते हैं। इसके अलावा ट्रेन के सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!