Edited By Mahima,Updated: 16 Sep, 2024 02:01 PM
भारत में एक अनोखी ट्रेन है जो अपने खास लंगर सेवा के लिए प्रसिद्ध है। यह ट्रेन है सचखंड एक्सप्रेस। यह ट्रेन अमृतसर और नांदेड़ के बीच चलती है और अपने यात्रियों को मुफ्त में खाना प्रदान करती है। सचखंड एक्सप्रेस को ‘लंगर ट्रेन’ के नाम से जाना जाता है...
नेशनल डेस्क: भारत में एक अनोखी ट्रेन है जो अपने खास लंगर सेवा के लिए प्रसिद्ध है। यह ट्रेन है सचखंड एक्सप्रेस। यह ट्रेन अमृतसर और नांदेड़ के बीच चलती है और अपने यात्रियों को मुफ्त में खाना प्रदान करती है। सचखंड एक्सप्रेस को ‘लंगर ट्रेन’ के नाम से जाना जाता है क्योंकि इसमें यात्रा करते समय यात्रियों को भव्य लंगर का आनंद मिलता है।
सचखंड एक्सप्रेस का खासियत
सचखंड एक्सप्रेस एक बहुत ही खास ट्रेन है जो 2081 किलोमीटर की लंबी यात्रा करती है। यह ट्रेन 39 स्टेशनों पर रुकती है और इनमें से 6 स्टेशनों पर लंगर की व्यवस्था की जाती है। लंगर का यह आयोजन पिछले 29 वर्षों से चल रहा है और यह ट्रेन सिखों के दो प्रमुख गुरुद्वारों – अमृतसर के श्री हरमंदर साहिब और नांदेड़ के श्री हजूर साहिब सचखंड – के बीच की यात्रा को सुविधाजनक बनाती है।
लंगर की व्यवस्था
सचखंड एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए विशेष लंगर लगाया जाता है, जिसमें कढ़ी-चावल, छोले, दाल, खिचड़ी, आलू-गोभी की सब्जी, और साग-भाजी जैसे विभिन्न व्यंजन शामिल होते हैं। इस लंगर का मेनू रोज बदलता रहता है और इसका पूरा खर्च गुरुद्वारों से प्राप्त दानों से होता है। इस ट्रेन में एक भी दिन ऐसा नहीं हुआ जब यात्रियों को खाना नहीं मिला हो।
यात्रियों की तैयारी
सचखंड एक्सप्रेस में खाना मुफ्त होता है, लेकिन यात्रियों को अपने साथ बर्तन लाना पड़ता है। चाहे जनरल कोच हो या एसी कोच, सभी यात्रियों के हाथ में अपने बर्तन होते हैं। ट्रेन के प्रत्येक स्टॉप पर लंगर का इंतजार किया जाता है, जिससे खाना सही समय पर मिल सके।
2007 से रोजाना चलती है ट्रेन
सचखंड एक्सप्रेस को 1995 में शुरू किया गया था, तब यह सप्ताह में एक बार चलती थी। बाद में इसे सप्ताह में दो बार और फिर पांच दिन चलाया जाने लगा। 2007 से यह ट्रेन रोजाना चलती है। इस ट्रेन में लंगर की व्यवस्था की शुरुआत एक सिख व्यापारी ने की थी, जिसे बाद में गुरुद्वारे ने जारी रखा। सचखंड एक्सप्रेस एक अद्वितीय ट्रेन सेवा है जो न केवल यात्रा को सुविधाजनक बनाती है बल्कि यात्रियों को धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण अनुभव प्रदान करती है। इसका लंगर सेवा, जो 29 वर्षों से निरंतर चल रही है, इसका एक प्रमुख उदाहरण है।