Edited By Anu Malhotra,Updated: 19 Dec, 2024 08:52 AM
कोहरे और सर्दी ने दिल्ली में ट्रेनों की चाल पर ब्रेक लगा दिया है। राजधानी में दृश्यता कम होने और बढ़ती ठंड के कारण दिल्ली आने और जाने वाली कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। देरी के चलते कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। इनमें...
नेशनल डेस्क: कोहरे और सर्दी ने दिल्ली में ट्रेनों की चाल पर ब्रेक लगा दिया है। राजधानी में दृश्यता कम होने और बढ़ती ठंड के कारण दिल्ली आने और जाने वाली कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। देरी के चलते कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। इनमें से अधिकतर ट्रेनें पूर्व और दक्षिण भारत से आने वाली हैं।
देर से चल रहीं ट्रेनें:
चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस: 2.5 घंटे
बरौनी-नई दिल्ली हमसफर स्पेशल: 4 घंटे
राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस: 4 घंटे
साई नगर शिरडी-कालका सुपरफास्ट एक्सप्रेस: 3.5 घंटे
मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल: 5.25 घंटे
विशाखापत्तनम नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस: 4 घंटे
पुरी योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस: 3 घंटे
दिल्ली से देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें:
आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा गरीबरथ स्पेशल: 3 घंटे 5 मिनट
हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर: 1 घंटा
दिल्ली में कोहरे और प्रदूषण का कहर
गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर धुंध की मोटी चादर में ढका रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 442 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में है। आईएमडी ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में धुंध और शीतलहर का असर और तेज हो सकता है।
सावधानी और योजना बनाकर करें सफर
अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं, तो अपनी ट्रेन के प्रस्थान और आगमन समय की जानकारी अवश्य जांच लें। दिल्ली की सर्दी और कोहरे ने न केवल ट्रेनों की रफ्तार थामी है, बल्कि यात्रियों के लिए परेशानी भी बढ़ा दी है।