जगन्नाथ यात्रा में जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, इंडियन रेलवे चलाएगी 315 स्पेशल ट्रेनें

Edited By Radhika,Updated: 29 Jun, 2024 04:14 PM

indian railways will run 315 special trains for jagannath yatra

ओडिशा में रथयात्रा से पहले भारतीय रेलवे ने 315 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। यह यात्रा 6 जुलाई 2024 से शुरु होगी, जो 19 जुलाई तक चलेगी। इसकी जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी। हर साल इस यात्रा में देश- विदेश से लाखों भक्त आते है।

नेशनल डेस्क: ओडिशा में रथयात्रा से पहले भारतीय रेलवे ने 315 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। यह यात्रा 6 जुलाई 2024 से शुरु होगी, जो 19 जुलाई तक चलेगी। इसकी जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी। हर साल इस यात्रा में देश- विदेश से लाखों भक्त आते है। कई बार ट्रेन टिकट न मिलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती है। इसलिए रेलवे ने इस बार 6 जुलाई से 19 जुलाई तक 315 विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इसी के साथ पुरी में 15,000 श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था की गई है।

PunjabKesari

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को नई दिल्ली में हुई बैठक में इन स्पेशल ट्रेनों के चलाने के बारे में ऐलान किया। बैठक में वैष्णव ने कहा, रथयात्रा को देखते हुए यह निर्णय लिया है कि रथ यात्रा उत्सव के लिए 6 जुलाई से 19 जुलाई तक 315 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।  

ईसीओआर के एक सूत्र ने कहा, "इस साल, गुंडिचा यात्रा पर जूनागढ़ रोड, संबलपुर, केंदुझारगढ़, पारादीप, भद्रक, अंगुल, गुनुपुर, बांगिरिपोसी से विशेष ट्रेनों के अलावा बादामपहाड़, राउरकेला, बालेश्वर, सोनपुर और दासपल्ला से विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है।"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!