Edited By Parminder Kaur,Updated: 05 Aug, 2024 11:32 AM
Indian RoadElite बाइक भारत में लॉन्च कर दी गई है। इसकी कीमत 71.82 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। इस बाइक की दुनियाभर के लिए केवल 350 यूनिट ही बनाई जाएंगी। इंडियन मोटरसाइकिल एक अमेरिकी मोटरसाइकिल ब्रांड है, जो भारत में इंडियन स्काउट और चीफटेन जैसे...
ऑटो डेस्क. Indian Roadmaster Elite बाइक भारत में लॉन्च कर दी गई है। इसकी कीमत 71.82 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। इस बाइक की दुनियाभर के लिए केवल 350 यूनिट ही बनाई जाएंगी। इंडियन मोटरसाइकिल एक अमेरिकी मोटरसाइकिल ब्रांड है, जो भारत में इंडियन स्काउट और चीफटेन जैसे चुनिंदा मॉडल पेश करती है।
इंजन
इस बाइक में 1,890cc एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 170nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को मल्टी-प्लेट क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है।
फीचर्स
Indian Roadmaster Elite में LED हेडलाइट्स और सैडलबैग पर असिस्टेंट LED लाइट्स दी गई हैं। इसमें पावरबैंड ऑडियो साउंड सिस्टम दिया गया है, जिसमें फ्रंट फेयरिंग, सैडलबैग और ट्रंक पर 12 स्पीकर है। इसके अलावा इसमें 7 इंच के डिजिटल डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस नेविगेशन, राइड कमांड+, डिस्प्ले ऐप्पल कारप्ले, बाइक लोकेटर और बाइक हेल्थ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।