mahakumb

Share Market today: ट्रंप-मोदी मुलाकात के बाद शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा

Edited By Anu Malhotra,Updated: 14 Feb, 2025 10:10 AM

indian share market nifty50 bse stock market

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच व्यापार समझौतों को लेकर हुई मुलाकात के बाद भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स प्री-ओपन सेशन में 250 अंक ऊपर पहुंच गया, जिससे निवेशकों में जबरदस्त...

नेशनल डेस्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच व्यापार समझौतों को लेकर हुई मुलाकात के बाद भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। ग्लोबल संकेतों और निवेशकों की बढ़ती खरीदारी के बीच बीएसई सेंसेक्स 250.02 अंकों की बढ़त के साथ 76,388.99 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 65.05 अंकों की तेजी के साथ 23,096.45 के स्तर पर पहुंच गया।

गुरुवार को बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था, जहां दिनभर मजबूती के बाद आखिरी घंटे में बिकवाली के चलते इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे। हालांकि, आज के सत्र में बाजार में सकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है।

टाटा स्टील के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

सुबह 9:21 बजे तक सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 11 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई। वहीं, निफ्टी 50 की 50 में से 31 कंपनियां तेजी के साथ कारोबार कर रही थीं।

सेंसेक्स में टाटा स्टील के शेयर 1.40% की बढ़त के साथ सबसे आगे रहे, जबकि सनफार्मा के शेयर 0.68% की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान में थे।

इन शेयरों में दिखी हलचल

  • बढ़त वाले शेयर:

    • टेक महिंद्रा 0.99%
    • आईसीआईसीआई बैंक 0.92%
    • एचसीएल टेक 0.90%
    • मारुति सुजुकी 0.69%
    • इंफोसिस 0.67%
    • टाटा मोटर्स 0.59%
    • टीसीएस 0.48%
  • गिरावट वाले शेयर:

    • अडाणी पोर्ट्स 0.61%
    • एनटीपीसी 0.60%
    • पावर ग्रिड 0.50%

शेयर बाजार में आज की शुरुआत उत्साहजनक रही है। निवेशकों की नजर आगे के कारोबार और सेक्टोरल परफॉर्मेंस पर बनी हुई है।

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!