Edited By Anu Malhotra,Updated: 11 Nov, 2024 09:30 AM
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है। सुबह 9:15 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 77 अंक गिरकर 24,136 पर थे, जो नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहे हैं।
नेशनल डेस्क: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है। सुबह 9:15 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 77 अंक गिरकर 24,136 पर थे, जो नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहे हैं।
इस सप्ताह बाजार की दिशा व्यापक आर्थिक आंकड़ों, सितंबर तिमाही के नतीजों, वैश्विक रुझानों और विदेशी निवेशकों के रुख पर निर्भर करेगी। इसके अलावा, गुरु नानक जयंती के अवसर पर शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा।
निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे इस सप्ताह बाजार की अस्थिरता के मद्देनजर अपने निवेश पर विशेष ध्यान रखें।