जॉब की कमी, बढ़ती महंगाई के बीच भारतीय छात्रों का कनाडा से मोहभंग

Edited By Radhika,Updated: 01 Jul, 2024 12:12 PM

indian students disillusioned with canada amid lack of jobs rising inflation

भारत के विदेश में पढ़ाई करने जाने वाले छात्रों के लिए कनाडा लंबे समय तक पसंदीदा देश रहा था, लेकिन अब भारतीय स्टूडेंट्स का कनाडा से मोहभंग होता जा रहा है। कई कारणों के चलते पिछले एक साल में भारतीय छात्रों के बीच कनाडा के लिए अब कनाडा अप्रासंगिक हो...

नेशनल डेस्क: भारत के विदेश में पढ़ाई करने जाने वाले छात्रों के लिए कनाडा लंबे समय तक पसंदीदा देश रहा था, लेकिन अब भारतीय स्टूडेंट्स का कनाडा से मोहभंग होता जा रहा है। कई कारणों के चलते पिछले एक साल में भारतीय छात्रों के बीच कनाडा के लिए अब कनाडा अप्रासंगिक हो गया है।

PunjabKesari

आईआरसीसी के आंकड़ों के अनुसार मार्च 2024 में 4,210 भारतीय छात्रों ने ही स्टडी परमिट के लिए आवेदन किया है। जो पिछले साल की तुलना में 83.16% ही है। मार्च 2022 और मार्च 2023 में 25-25 हजार भारतीय छात्रों ने स्टडी परमिट के लिए आवेदन किया था। अक्टूबर 2023 से भारतीय छात्रों के कनाडा के स्टडी परमिट आवेदनों की संख्या में गिरावट जारी है। 2023 की अंतिम तिमाही में पिछले वर्ष की तुलना में 86% भारतीय छात्रों ने स्टडी वीसा के लिए आवेदन किया।

PunjabKesari

भारतीय युवाओं में स्किल कम, नौकरी के अवसर घटे कनाडा में नौकरी के बाजार में गिरावट भारतीय छात्रों के लिए और मुश्किलें खड़ी कर रही है। कनाडा में तकनीकी भर्तीकर्ता लशित कपूर कपूर कहते हैं कि भारतीय छात्र 20 की ये कठिन कौशल नहीं। होते, जिससे उनके रोजगार के अवसर और भी उम्र के आसपास होते हैं और उनके पास कम हो जाते हैं। दरअसल, कनाडा में बेरोजगारी दर 6.1% तक पहुंच गई, जो 3 साल में सबसे अधिक है। अप्रैल 2024 में 25 हजार नौकरियों मिलनी थी लेकिन 2,200 नौकरियां चली गईं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!