Edited By Archna Sethi,Updated: 25 Jan, 2025 08:50 PM
7.20 करोड़ रुपए से बनेगा इंडोर खेल स्टेडियम
चंडीगढ़, 25 जनवरी (अर्चना सेठी) पंजाब के वित्त, योजना, कार्यक्रम लागूकरण और कर एवं आबकारी मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज दिड़बा में बहु-उद्देश्यीय इंडोर खेल स्टेडियम के निर्माण कार्यों का आरंभ करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र दिड़बा के होनहार खिलाड़ियों का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी चमकाने के लिए आज 7.20 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बहु-उद्देश्यीय इंडोर खेल स्टेडियम का नींव पत्थर रख दिया गया है।
शहीद बचन सिंह यादगारी खेल स्टेडियम में ही बनाए जाने वाले इस बहु-उद्देश्यीय इंडोर खेल स्टेडियम का नींव पत्थर उन्होंने महान मुक्केबाज पद्मश्री कौर सिंह की पत्नी रणजीत कौर और कबड्डी खिलाड़ी स्वर्गीय गुरमेल सिंह की पत्नी परमजीत कौर की मौजूदगी में रखा।
उन्होंने कहा कि खेल प्रेमियों की चिरकाल से लटकी हुई मांग जल्दी ही पूरी होने जा रही है और हमारे होनहार खिलाड़ी कबड्डी और मुक्केबाजी के साथ-साथ वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, जूडो, जिम्नास्टिक, रेसलिंग सहित 11 विभिन्न खेलों में अपने खेल कौशल को निखार कर भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिड़बा का नाम रोशन करेंगे।
कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि स्व. कौर सिंह और स्व. गुरमेल सिंह ने गरीब परिवारों में जन्म लेने के बावजूद अपनी हिम्मत से खेलों के क्षेत्र में जिन ऊंचाइयों को हासिल किया, वह बेमिसाल हैं और इन दोनों ही खेल जगत के हीरों की याद को स्थायी बनाने के लिए दिड़बा में यह इनडोर खेल स्टेडियम बनवाया जा रहा है।
डिप्टी कमिश्नर संगरूर संदीप ऋषि ने कहा कि यह इंडोर खेल स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए एक वरदान साबित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में दिड़बा विकास की दृष्टि से बुलंदियों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करने वाले व्यक्तियों की याद को अमर करने के लिए किया गया यह प्रयास सराहनीय है।