ऑनलाइन गेम के चलते 7वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने 14वीं मंजिल से लगाई छलांग, मौत

Edited By Anu Malhotra,Updated: 26 Jun, 2024 01:15 PM

indore madhya pradesh  class 7 student jumped 14th floor building

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 18 जून को 7वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा अंजलि एक इमारत की 14वीं मंजिल से कूद गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  पुलिस द्वारा जांच में पाया कि ऑनलाइन गेम के चलते बच्ची की...

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 18 जून को 7वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा अंजलि एक इमारत की 14वीं मंजिल से कूद गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  पुलिस द्वारा जांच में पाया कि ऑनलाइन गेम के चलते बच्ची की जान गई। अंजलि के भाई ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि अंजलि रो ब्लॉक्स नाम का गेम खेल रही थी, जिसमें कई टास्क पूरे करने होते थे। पुलिस को अंजलि का एक पर्सनल टैबलेट भी मिला है, जिसका पासवर्ड परिजनों के पास भी नहीं है।
 
पुलिस ने छात्रा के टैबलेट अनलॉक करने के लिए भेजा है। जांच में यह भी पता चला है कि छात्रा ने अपने फ्रेंड्स को ऊंचाई से लिए गए फोटो भी भेजे थे। फिलहाल लसूड़िया थाना पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है।
 
थाना प्रभारी तारेश सोनी ने कहा कि लड़की की मौत के मामले में जब हमने उसके भाई ने बताया कि लड़की के पास एक टैबलेट था, वो रोज उसमें गेम खेलती थी.। जब हमने टैबलेट के बारे में पूछा तो उसमें ऐसे गेम थे, जिसमें टास्क होता था कि ऊंचाई तक जाना, फिर उसको शेयर करना होता था। ऐसी आशंका है किमौत के पीछे यही वजह हो सकती है। फिलहाल पुलिस टैबलेट को अनलाॅक करने का इंतजार कर रही है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!