जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे अंडरवर्ल्ड डॉन को साधुओं ने दी दीक्षा

Edited By Utsav Singh,Updated: 07 Sep, 2024 08:59 PM

infamous underworld don locked up in almora jail was initiated by sadhus

अल्मोड़ा जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक अंडरवर्ल्ड डॉन को हाल में जेल परिसर में साधुओं ने दीक्षा दी थी। डॉन और साधुओं की मुलाकात कराने वाले एक व्यक्ति ने यह दावा किया है। डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी के खिलाफ जबरन वसूली, डकैती और हत्या...

नेशनल डेस्क : अल्मोड़ा जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक अंडरवर्ल्ड डॉन को हाल में जेल परिसर में साधुओं ने दीक्षा दी थी। डॉन और साधुओं की मुलाकात कराने वाले एक व्यक्ति ने यह दावा किया है। डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी के खिलाफ जबरन वसूली, डकैती और हत्या सहित कई आपराधिक मामले लंबित हैं। गैंगस्टर और साधुओं की मुलाकात की व्यवस्था करने वाले व्यक्ति के साथ दो साधु कथित तौर पर पांच सितंबर को जेल परिसर में दीक्षा समारोह के लिए गए थे। इस दौरान पांडे को रुद्राक्ष की माला और मोतियों की माला (कंठी) पहनने के लिए दी गई थी। उसके कानों में वैदिक मंत्र भी सुनाए गए थे।

यह भी पढ़ें -पति और बच्चे को छोड़कर ट्रक ड्राइवर से शादी करना महिला को पड़ा भारी...सच्चाई जान पैरों तले खिसक गई जमीन


दीक्षा के बाद बदला डॉन का नाम
दीक्षा के बाद डॉन का नाम बदलकर प्रकाशानंद गिरि कर दिया गया। साधुओं ने स्वयं को पंच दशनाम जूना अखाड़ा से जुड़ा हुआ बताया, जिसका मुख्यालय हरिद्वार में है और इसके आश्रम कुमाऊं क्षेत्र में हैं। जेल परिसर से बाहर आने के बाद साधुओं और मुलाकात कराने वाले कृष्ण कांडपाल ने अल्मोड़ा के एक होटल में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उसमें (पांडे) ‘‘देशभक्ति की भावनाएं हैं'' और ‘‘धार्मिक और निर्मल जीवन'' की ओर बढ़ना चाहता था।

यह भी पढ़ें- इस मुस्लिम एक्ट्रेस को नहीं पता बच्चा पैदा कैसे किया जाता है ! भ्रम ऐसा कि छोड़ दिया बेड शेयर करना

डॉन के देशभक्ति की भावना से हुआ प्रभावित
कांडपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब मैं पीपी भाई से मिला तो मैं उसकी देशभक्ति की भावना से प्रभावित हुआ। वह एक बार दाऊद (इब्राहिम) को मारने के लिए पाकिस्तान गया था। वह किसी और को मारने के लिए वियतनाम भी गया था, लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। उसने आध्यात्मिक मार्ग पर चलने की इच्छा जताई थी। मैंने साधुओं से बात की और वे उसे दीक्षा देने के लिए सहमत हो गए।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह एक सामान्य दीक्षा कार्यक्रम था। बड़ा और विस्तृत कार्यक्रम 2025 में प्रयागराज कुंभ में किया जाएगा।''

अन्य कैदियों को कर सकता है प्रेरित
राजेंद्र गिरि नामक एक साधु ने कहा कि प्रकाशानंद गिरि का जीवन जेल में बंद अन्य कैदियों को आध्यात्मिकता और निर्मल जीवन अपनाने के लिए प्रेरित कर सकता है। नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अजय भट्ट ने इस घटना पर टिप्पणी करने से यह कहते हुए परहेज किया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे घटना की कोई जानकारी नहीं है। मैं साधुओं पर भी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।'' जब उनसे पूछा गया कि अधिकारियों ने जेल परिसर में समारोह आयोजित करने की अनुमति कैसे दी, तो पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह जेल नियमावली पढ़ने के बाद ही इस पर टिप्पणी कर सकते हैं। इस बीच, पंच दशनाम जूना अखाड़ा ने कहा कि वह घटना की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति गठित करेगा।

यह भी पढ़ें-  बंगाल में एक और कांड, ट्यूशन से लौट रही 9वीं की छात्रा का यौन शोषण ! BJP बोली- महिलाओं के लिए बंगाल सबसे अनसेफ

सभी को सनातन धर्म अपनाने का अधिकार
अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संयोजक हरि गिरि ने इन खबरों का खंडन किया कि डॉन को अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि सभी को सनातन धर्म अपनाने का अधिकार है। गिरि ने कहा, ‘‘अगर आपराधिक पृष्ठभूमि वाला कोई व्यक्ति भी सनातन धर्म की शरण में आता है, तो उसे अलग नहीं छोड़ा जा सकता।'' अखाड़े के पूर्व और वर्तमान सदस्यों वाली सात सदस्यीय समिति यह पता लगाएगी कि दीक्षा देने के लिए धन का लेन-देन या किसी प्रकार की मदद तो नहीं ली गई। महंत हरि गिरि ने कहा, ‘‘अगर वे दोषी पाए गए तो उन्हें अखाड़े से निष्कासित भी किया जा सकता है।'' 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!