Edited By Rohini,Updated: 06 Jan, 2025 09:08 AM
टीवी देखने वाले दर्शकों के लिए अगले महीने से नया झटका लगने वाला है। 1 फरवरी 2025 से बड़े टीवी ब्रॉडकास्टर्स ने चैनलों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। इसका असर डीटीएच सर्विस का इस्तेमाल करने वाले सभी ग्राहकों पर पड़ेगा। अब टीवी रिचार्ज के लिए पहले...
नेशनल डेस्क। टीवी देखने वाले दर्शकों के लिए अगले महीने से नया झटका लगने वाला है। 1 फरवरी 2025 से बड़े टीवी ब्रॉडकास्टर्स ने चैनलों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। इसका असर डीटीएच सर्विस का इस्तेमाल करने वाले सभी ग्राहकों पर पड़ेगा। अब टीवी रिचार्ज के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।
कीमतें क्यों बढ़ाई जा रही हैं?
ब्रॉडकास्टर्स का कहना है कि चैनलों के लिए अच्छा कंटेंट बनाने की लागत लगातार बढ़ रही है। साथ ही विज्ञापनों से होने वाली आय में भी गिरावट आ रही है। ऐसे में चैनलों की क्वालिटी बनाए रखने और ऑपरेटिंग खर्चों को पूरा करने के लिए कीमतें बढ़ाना जरूरी हो गया है।
कितनी होगी बढ़ोतरी?
: सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI): "हैप्पी इंडिया स्मार्ट हिंदी पैक" अब 48 रुपये की जगह 54 रुपये में मिलेगा।
: जी एंटरटेनमेंट (ZEEL): "फैमिली पैक हिंदी एसडी" का दाम 47 रुपये से बढ़ाकर 53 रुपये कर दिया गया है। इसमें नया चैनल "जी कैफे" जोड़ा गया है।
: जियो स्टार: अपने पैकेजों की कीमत बढ़ाने के संकेत पहले ही दे चुका है।
OTT प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती पॉपुलैरिटी
डीटीएच यूजर्स की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। लोग अब नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज़्नी प्लस हॉटस्टार जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा समय बिता रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले जहां पेड टीवी सब्सक्राइबर्स की संख्या 120 मिलियन से अधिक थी अब यह घटकर 100 मिलियन रह गई है।
TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की रिपोर्ट बताती है कि सितंबर 2024 तक एयरटेल डिजिटल टीवी, डिश टीवी, टाटा प्ले और सन डायरेक्ट जैसे डीटीएच प्लेटफॉर्म्स के एक्टिव पेड यूजर्स की संख्या घटकर 59.91 मिलियन रह गई है।
ग्राहकों की बढ़ी चिंता
कीमतें बढ़ने से डीटीएच यूजर्स परेशान हैं। लोगों का कहना है कि पहले ही बढ़ती महंगाई के बीच टीवी के लिए ज्यादा पैसे देना मुश्किल हो रहा है। वहीं OTT प्लेटफॉर्म्स का बढ़ता क्रेज पेड टीवी पर असर डाल रहा है।
फरवरी से टीवी के चैनल्स महंगे हो जाएंगे। अगर आप भी डीटीएच का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अब आपको ज्यादा बजट तैयार करना होगा। वहीं OTT का विकल्प भी ग्राहकों के लिए खुला हुआ है।