mahakumb

भिखारी बनकर इंफ्लुएंसर ने किया दिलचस्प एक्सपेरिमेंट, दिनभर की कमाई देखकर उड़ जाएंगे होश

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 24 Jan, 2025 01:29 PM

influencer did an interesting experiment by becoming a beggar

सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया में आए दिन कुछ नया देखने को मिलता है। कुछ लोग तो नए-नए प्रयोग करते हुए अपने फॉलोवर्स को हैरान कर देते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक इंफ्लुएंसर भिखारी बनकर दिनभर भीख मांगता है, ताकि यह जान...

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया में आए दिन कुछ नया देखने को मिलता है। कुछ लोग तो नए-नए प्रयोग करते हुए अपने फॉलोवर्स को हैरान कर देते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक इंफ्लुएंसर भिखारी बनकर दिनभर भीख मांगता है, ताकि यह जान सके कि एक दिन में एक भिखारी कितनी कमाई कर सकता है। इस वीडियो में देखा गया कि भिखारी बनकर भीख मांगते हुए उसे कुल कितने पैसे मिलते हैं, इस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं।

दिनभर की मेहनत, 100 रुपए से भी कम कमाई

यह घटना एक मजेदार और चौंकाने वाले वीडियो से जुड़ी हुई है। इसमें एक युवक, जो एक इंफ्लुएंसर है, ने एक दिन के लिए भिखारी बनने का फैसला लिया और मॉल, मंदिर, ट्रैफिक सिग्नल और रेलवे स्टेशन जैसे प्रमुख स्थानों पर जाकर भीख मांगी। हालांकि, दिनभर की मेहनत के बाद उसकी कुल कमाई महज 90 से 100 रुपये के आसपास रही।

वीडियो के अनुसार, सबसे पहले युवक ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ा हुआ, जहां उसे किसी से भी भीख नहीं मिली। फिर उसने मंदिर के बाहर बैठकर 10 रुपये कमाए, इसके बाद एक महिला ने उसे 30 रुपये दिए। इसके बाद उसने मॉल के बाहर भीख मांगी, जहां उसे 20 रुपये मिले। आखिरकार, युवक ने रेलवे स्टेशन पर भी भीख मांगी, जहां उसे 10 रुपये की मदद मिली। इस प्रकार, पूरे दिनभर की मेहनत के बाद उसकी कुल कमाई 90 रुपये तक पहुंची।

यह भी पढ़ें: 'मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने से धर्म परिवर्तन नहीं होता'- दिल्ली हाईकोर्ट

  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Subhadeep Paul (@moosazindahai)

यह भी पढ़ें: लिप्स पर ग्लू लगाना शख्स को पड़ा महंगा, होंठ चिपकने से रोने लगा, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर मिले मिले मजेदार कमेंट्स

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 'moosazindahai' नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया था और इसके कैप्शन में लिखा था - "भीख मांगने का तरीका थोड़ा कैजुअल है।" वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। इस वीडियो को लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिले, साथ ही यूजर्स ने इस पर मजेदार और चुटीले कमेंट्स भी किए। कुछ यूजर्स ने इस पर हंसी मजाक करते हुए लिखा, "बच गया भाई, पुलिस ने नहीं दबोचा!" वहीं कुछ और यूजर्स ने उसके आत्मविश्वास पर तंज कसते हुए कहा, "इतना कॉन्फिडेंस कहां से लाते हो भाई?" एक और यूजर ने कहा, "भाई, अपना यह एक्सपीरियंस अपनी सीवी में डाल देना!"

हालांकि कुछ यूजर्स ने वीडियो को देखने के बाद इस पर तरस भी खाया और यह महसूस किया कि भिखारी बनकर भीख मांगना एक गंभीर स्थिति हो सकती है, जो आमतौर पर किसी के लिए भी मुश्किल होती है।

भीख मांगने से जुड़ा एक दिलचस्प एक्सपेरिमेंट

यह वीडियो इस बात का प्रतीक है कि सोशल मीडिया के जरिए लोग अब एक-दूसरे के सामने नई-नई सोच और दृष्टिकोण प्रस्तुत कर रहे हैं। इसने एक बहुत ही अलग दृष्टिकोण से भिखारी बनने और भीख मांगने के अनुभव को दिखाया है। यह बताता है कि भिखारी की जिंदगी में भी मेहनत और संघर्ष होता है, हालांकि लोग इसके बारे में बहुत कम सोचते हैं।

यह वीडियो यह भी दिखाता है कि कुछ लोग भीख मांगकर अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लेते हैं और इससे अच्छा खासा पैसा भी कमाते हैं। ऐसे में यह अनुभव किसी को भी झकझोर सकता है, खासकर उन लोगों को जो भीख मांगने को लेकर स्टीरियोटाइप्स बना लेते हैं।



 

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!