Homework पूरा न करने की मासूम को मिली सजा, Teacher ने 49 सेकंड में जड़े 5 थप्पड़

Edited By Rahul Rana,Updated: 12 Nov, 2024 12:29 PM

innocent child punished with 5 slaps for not completing homework

कानपुर के बिरहाना रोड पर स्थित एक निजी स्कूल की टीचर ने नर्सरी में पढ़ने वाले 4 साल के मासूम को बेरहमी से पीट दिया। वहीं मासूम जब घर पहुंचा और उसने खाना नहीं खाया जिसके बाद परिजनों का शक हो गया। वहीं मां के पूछने पर पिटाई की बात पता चली।

नेशनल डेस्क। कानपुर के बिरहाना रोड पर स्थित एक निजी स्कूल की टीचर ने नर्सरी में पढ़ने वाले 4 साल के मासूम को बेरहमी से पीट दिया। वहीं मासूम जब घर पहुंचा और उसने खाना नहीं खाया जिसके बाद परिजनों का शक हो गया। वहीं मां के पूछने पर पिटाई की बात पता चली। इस पर परिजन बिराहाना रोड स्थित स्कूल पहुंचे और क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे में 49 सेकंड के अंदर टीचर द्वारा बच्चे के दो बार बेरहमी से बाल नोच-नोचकर झंझोड़ने और एक के बाद एक पांच थप्पड़ जड़े गए। यह वीडियो देख परिजन आपा खो बैठे और हंगामा करते हुए उन्होंने फीलखाना पुलिस से शिकायत कर की। वहीं पुलिस के पहुंचने पर भी परिजनों और स्कूल प्रबंधन के बीच तीखी नोकझोंक हुई। हालांकि स्कूल प्रबंधन के माफी मांगने व टीचर को नौकरी से हटाने के आश्वासन के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।


नर्सरी में पढ़ता है 4 वर्षीय मासूम 

बता दें कि यह मामला बिरहाना रोड स्थित लॉफ्टी वेल किड्स प्री स्कूल का है। फूलबाग स्थित खेरेपति मंदिर के पास रहने वाले दीपक तुलस्यानी सागर मार्केट में मोबाइल रिपेयरिंग का काम करते हैं। उनका चार साल का बेटा स्कूल में नर्सरी में पढ़ता है। 

ABCD न लिख पाना बना पिटाई का कारण  

सोमवार को जब बेटा स्कूल से घर लौटा तो वह काफी डरा हुआ था। वह खाना भी नहीं खा रहा था। काफी पूछने पर उसने मां शिखा को बताया कि शिक्षिका रितिका सक्सेना बच्चों को कॉपी पर एबीसीडी लिखा रही थी। एबीसीडी न लिख पाने की वजह से शिक्षिका ने उसे कई बार बाल पकड़कर पीट दिया।
बेटे की पिटाई की खबर पाकर वह पत्नी व परिवार के अन्य लोगों के साथ स्कूल पहुंचे। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे, तो बेटे की बात सही निकली। भड़के परिजनों की पुलिस के सामने स्कूल प्रबंधन से नोकझोंक भी हुई।

वहीं दीपक के मुताबिक, उन्होंने शिक्षिका व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ फीलखाना थाने में तहरीर दी। हालांकि स्कूल प्रबंधन के शिक्षिका को नौकरी से हटाने व घटना पर माफी मांग ली जिसके बाद उन्होंने तहरीर वापस ले ली। थाना प्रभारी फीलखाना ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!