Edited By Pardeep,Updated: 25 Mar, 2025 06:19 AM

नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में स्थित 'हाउस ऑफ कैंडी' शॉप में बिकने वाली चॉकलेट में कीड़े पाए जाने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक ग्राहक ने पीनट चॉकलेट खरीदने के बाद उसे खाने पर उसमें कीड़े देखे, जिससे वह बीमार हो गया और उसे अस्पताल में...
नेशनल डेस्कः नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में स्थित 'हाउस ऑफ कैंडी' शॉप में बिकने वाली चॉकलेट में कीड़े पाए जाने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक ग्राहक ने पीनट चॉकलेट खरीदने के बाद उसे खाने पर उसमें कीड़े देखे, जिससे वह बीमार हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। यह घटना रविवार शाम की है, जब गाजियाबाद के वैशाली निवासी सागर कोहली अपनी पत्नी के साथ मॉल में घूमने पहुंचे थे।
सागर को जब चॉकलेट में कीड़े मिले, तो उन्होंने तुरंत मॉल की नजदीकी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने खाद्य विभाग को सूचित किया, और महज आधे घंटे के भीतर खाद्य विभाग की टीम मॉल में पहुंच गई। खाद्य विभाग की टीम ने तुरंत ‘हाउस ऑफ कैंडी’ के स्टोर में बिकने वाली सभी कैंडी के नमूने एकत्र किए और उन्हें गोरखपुर स्थित लैब में भेज दिया, जहां उनकी जांच की जाएगी।
फूड सेफ्टी अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या इस घटना का संबंध मॉल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि चॉकलेट की गुणवत्ता में गिरावट का कारण क्या था।
‘हाउस ऑफ कैंडी’ एक लोकप्रिय कैंडी ब्रांड है, जिसका पूरे भारत में 300 से अधिक स्टोर हैं। डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया भारत के सबसे बड़े मॉलों में से एक माना जाता है, जिसमें सैकड़ों फूड आउटलेट्स हैं। ‘हाउस ऑफ कैंडी’ इनमें से एक प्रमुख आउटलेट है, और इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठने से मॉल और कंपनी दोनों की प्रतिष्ठा को नुकसान हो सकता है।