Instagram server down: इंस्टाग्राम सर्वर डाउन, दुनियाभर के यूजर्स हुए परेशान

Edited By rajesh kumar,Updated: 29 Oct, 2024 08:32 PM

instagram server down

इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन होने के कारण दुनियाभर के हजारों यूजर्स परेशान हैं। मंगलवार शाम 5:14 बजे के आसपास, यूजर्स ने ऐप में लॉग-इन करने और होम फीड रिफ्रेश करने में कठिनाई का सामना किया। तकनीकी दिक्कतों पर नजर रखने वाली वेबसाइट Downdetector के...

नेशनल डेस्क: इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन होने के कारण दुनियाभर के हजारों यूजर्स परेशान हैं। मंगलवार शाम 5:14 बजे के आसपास, यूजर्स ने ऐप में लॉग-इन करने और होम फीड रिफ्रेश करने में कठिनाई का सामना किया। तकनीकी दिक्कतों पर नजर रखने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, 2000 से अधिक यूजर्स ने इस समस्या की रिपोर्ट की है।

फोटो और वीडियो शेयर करने में समस्या
Meta के इस फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर रोजाना 20 करोड़ से अधिक सक्रिय यूजर्स हैं। सर्वर में आई दिक्कत के कारण यूजर्स को फोटो और वीडियो अपलोड करने में मुश्किल हो रही है। हालांकि, कुछ यूजर्स को ऐप का उपयोग करने में कोई समस्या नहीं हो रही, जिससे यह संकेत मिलता है कि सर्वर में आंशिक खराबी हो सकती है।

यूजर्स की रिपोर्ट
Downdetector पर 27 प्रतिशत यूजर्स ने कहा कि उन्हें इंस्टाग्राम पर कंटेंट शेयर करने में दिक्कत आ रही है। 48 प्रतिशत यूजर्स ने ऐप का उपयोग करने में कठिनाई का जिक्र किया, जबकि 25 प्रतिशत ने सर्वर एक्सेस में परेशानी की बात कही। इससे पहले भी कई बार फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर में समस्याएं आई हैं, जिससे लाखों यूजर्स को परेशानी हुई थी। हालांकि, मेटा की ओर से इस तकनीकी समस्या के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!