mahakumb

बैंक ने 280 डॉलर ट्रांसफर करने की बजाय कर दिए 70 लाख अरब रुपए Credit, 90 मिनट बाद...

Edited By rajesh kumar,Updated: 01 Mar, 2025 02:11 PM

instead transferring 280 dollars bank transferred 70 lakh billion rupees credit

सोचिए, अगर आपके बैंक अकाउंट में अचानक लाखों या करोड़ों रुपए आ जाएं तो क्या होगा? कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका में जब एक शख्स के अकाउंट में बैंक की गलती से एक बड़ी रकम जमा हो गई। हालांकि, बैंक को अपनी गलती का तुरंत अहसास हुआ और उसने उस रकम को वापस ले लिया।...

नई दिल्ली: सोचिए, अगर आपके बैंक अकाउंट में अचानक लाखों या करोड़ों रुपए आ जाएं तो क्या होगा? कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका में जब एक शख्स के अकाउंट में बैंक की गलती से एक बड़ी रकम जमा हो गई। हालांकि, बैंक को अपनी गलती का तुरंत अहसास हुआ और उसने उस रकम को वापस ले लिया।

यह घटना अमेरिका के सिटी बैंक में हुई, जहां बैंक को ग्राहक के अकाउंट में 280 डॉलर (करीब 24,470 रुपए) जमा करने थे। लेकिन गलती से बैंक ने 81 ट्रिलियन डॉलर (करीब 70 लाख अरब रुपए) जमा कर दिए। यह घटना पिछले साल अप्रैल में हुई थी, और फाइनेंशियल टाइम्स (FT) के अनुसार, बैंक ने कुछ ही घंटों में गलती को सुधार लिया।

90 मिनट बाद पकड़ी गई गलती
रिपोर्ट में बताया गया कि यह गलती बैंक के दो कर्मचारियों की वजह से हुई, और तीसरे कर्मचारी ने इसे 90 मिनट बाद पकड़ा। हालांकि, उस ग्राहक ने गलती से आए इस पैसे को नहीं निकाला, जो बड़ी दुर्घटना से बचने का कारण बना। FT की रिपोर्ट के अनुसार, इसे फेडरल रिजर्व और ऑफिस ऑफ द कॉम्प्ट्रोलर ऑफ द करेंसी (OCC) को 'नियर मिस' के रूप में बताया गया।

क्या थी गलती?
सिटी बैंक के प्रवक्ता ने FT को ईमेल के जरिए बताया कि इतनी बड़ी रकम का भुगतान वास्तविकता में संभव नहीं था। बैंक के सिस्टम ने तुरंत दो सिटी लेजर अकाउंट के बीच एरर को पहचाना और एंट्री को रिवर्स कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि बैंक के सुरक्षा नियंत्रण ने किसी भी रकम को बाहर जाने से रोक लिया था, इसलिए ग्राहक या बैंक पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

पहली भी हुई ऐसी गलतियां 
FT के एक आंतरिक रिपोर्ट के अनुसार, सिटी बैंक में पिछले साल 1 अरब डॉलर या उससे अधिक की कुल 10 'नियर मिस' घटनाएं हुई थीं। हालांकि, यह संख्या पिछले साल के 13 मामलों से कम है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी बैंकिंग उद्योग में 1 अरब डॉलर से अधिक के 'नियर मिस' असामान्य हैं। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि बैंकिंग सिस्टम में कितनी छोटी-सी गलती भी बड़े नुकसान का कारण बन सकती है, हालांकि इस बार समय रहते समस्या का समाधान हो गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!