Edited By rajesh kumar,Updated: 05 Mar, 2025 07:27 PM

एयर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने चूक के लिए एक प्रशिक्षक पायलट की सेवाएं समाप्त कर दी हैं और उसके अधीन प्रशिक्षण लेने वाले 10 पायलटों को जांच लंबित रहने तक उड़ान ड्यूटी से हटा दिया गया है।
नई दिल्ली: एयर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने चूक के लिए एक प्रशिक्षक पायलट की सेवाएं समाप्त कर दी हैं और उसके अधीन प्रशिक्षण लेने वाले 10 पायलटों को जांच लंबित रहने तक उड़ान ड्यूटी से हटा दिया गया है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने यह कार्रवाई हाल ही में एक ‘व्हिसलब्लोअर' की तरफ से लगाए गए आरोपों के बाद की है। व्हिसलब्लोअर ने कहा था कि सिम्युलेटर प्रशिक्षक पायलट अपने कर्तव्यों का ठीक से निर्वहन करने में नाकाम रहा है।
एयर इंडिया का बयान
एयर इंडिया ने बयान में कहा कि इन आरोपों की विस्तृत जांच की गई और साक्ष्यों की समीक्षा में इनकी पुष्टि हुई। एयरलाइन ने अधिक ब्योरा न देते हुए कहा कि आरोपी ट्रेनर पायलट की सेवाएं समाप्त की जा रही हैं। इसके साथ ही एयरलाइन ने कहा, ‘‘एहतियात के तौर पर ट्रेनर पायलट के अधीन प्रशिक्षण लेने वाले दस पायलटों को भी आगे की जांच लंबित रहने तक उड़ान ड्यूटी से हटा दिया गया है।''
व्हिसलब्लोअर की सराहना की
एयर इंडिया ने इस मामले की सूचना विमानन नियामक डीजीसीए को भी दे दी है। उसने व्हिसलब्लोअर की भी आगे आने के लिए सराहना की। प्रशिक्षक पायलट और संबंधित कार्रवाई से जुड़ा विवरण तत्काल पता नहीं चल सका।