Edited By Radhika,Updated: 26 Dec, 2024 10:53 AM
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकवादियों का लंदन से गहरा संबंध सामने आया है। खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के इन आतंकियों को मदद देने के लिए लंदन से कॉल आई थी। इस कॉल में एक स्थानीय युवक से आतंकियों की मदद करने को कहा गया था।
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकवादियों का लंदन से गहरा संबंध सामने आया है। खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के इन आतंकियों को मदद देने के लिए लंदन से कॉल आई थी। इस कॉल में एक स्थानीय युवक से आतंकियों की मदद करने को कहा गया था। जांच में यह भी पता चला है कि कॉल करने वाला व्यक्ति कुछ साल पहले तक ग्रीस में था और अब लंदन में रह रहा है। इस घटना से खालिस्तानी आतंकवादियों के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा हुआ है, जो भारत में अपने कृत्य को अंजाम देने के लिए विदेशी धरती से समर्थन प्राप्त कर रहे हैं।
वहां की पुलिस ने सीसीटीवी में दिख रहे युवकों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि नेट कॉल के जरिए आतंकियों की मदद करने को कहा गया था। सोमवार यानि की 23 दिसंबर की सुबह पंजाब पुलिस और यूपी पुलिस ने इक्ट्ठे कार्यवाही करते हुए खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों को एनकांउटर में मार गिराया था।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इसे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ एक बड़ी सफलता बताया था। इन तीनों आतंकियों की पहचान वीरेंदर सिंह उर्फ रवि (23), गुरविंदर सिंह (25) और जशनप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) के रूप में हुई है।