Tax Saving Alert: सिर्फ 6 दिन बचें हैं, टैक्‍स सेविंग के लिए फटाफट कर डालिए इन स्‍कीम्‍स में निवेश

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 26 Mar, 2025 12:39 PM

invest in these schemes quickly for tax saving

वित्त वर्ष 2024-25 खत्म होने में अब केवल 6 दिन बाकी हैं। अगर आपने अब तक अपनी टैक्स सेविंग की प्लानिंग नहीं की है तो 31 मार्च से पहले इन स्कीम्स में निवेश करके इनकम टैक्स में बड़ी बचत कर सकते हैं।

नेशनल डेस्क: वित्त वर्ष 2024-25 खत्म होने में अब केवल 6 दिन बाकी हैं। अगर आपने अब तक अपनी टैक्स सेविंग की प्लानिंग नहीं की है तो 31 मार्च से पहले इन स्कीम्स में निवेश करके इनकम टैक्स में बड़ी बचत कर सकते हैं।

1. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
यह सबसे लोकप्रिय और सुरक्षित टैक्स सेविंग स्कीम है। PPF में किए गए निवेश पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है। इसमें मिलने वाला ब्याज और मेच्योरिटी अमाउंट भी टैक्स-फ्री होता है। वर्तमान में इस पर 7.1% ब्याज दिया जा रहा है। आप इसमें न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।

2. नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS)
अगर आप रिटायरमेंट के लिए बचत करना चाहते हैं और साथ ही टैक्स बचाना चाहते हैं तो NPS एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें निवेश करने पर सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिलती है, साथ ही 80CCD (1B) के तहत अतिरिक्त 50,000 रुपये की छूट का लाभ भी लिया जा सकता है।

3. इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS)
ELSS म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने का एक अच्छा तरीका है जिसमें टैक्स बचत के साथ बेहतर रिटर्न भी मिलता है। यह उन लोगों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है जो शेयर बाजार से जुड़े रहकर टैक्स बचाना चाहते हैं। इसमें 3 साल का लॉक-इन पीरियड होता है और यह 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट प्रदान करता है।

4. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
बेटियों के भविष्य के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही यह स्कीम न केवल निवेश का अच्छा जरिया है बल्कि टैक्स सेविंग के लिए भी फायदेमंद है। इसमें ब्याज दर 8.2% है, जो PPF से भी अधिक है। इस योजना के तहत मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है और इसमें 1.5 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है।

5. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)
सीनियर सिटीजन के लिए यह योजना बेहतरीन है। इसमें बैंक या पोस्ट ऑफिस के जरिए निवेश किया जा सकता है। इस योजना में निवेश करने वाले व्यक्ति को सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है। इसका ब्याज अन्य सेविंग स्कीम्स की तुलना में अधिक होता है, जिससे बुजुर्गों को एक सुरक्षित निवेश विकल्प मिलता है।

6. नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)
यह एक सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न देने वाली स्कीम है। इसमें न्यूनतम 1,000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है और इस पर 7.7% की ब्याज दर मिलती है। इसकी परिपक्वता अवधि 5 साल होती है और यह सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट के लिए योग्य है।

अब देरी न करें, जल्दी निवेश करें!
अगर आप इन स्कीम्स में निवेश करते हैं तो आप न सिर्फ टैक्स बचा सकते हैं बल्कि अपने भविष्य के लिए भी एक मजबूत फंड तैयार कर सकते हैं। 31 मार्च की डेडलाइन को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इन योजनाओं में निवेश करें और टैक्स बचाने का पूरा फायदा उठाएं।

टैक्स सेविंग स्कीम्स 2024, 31 मार्च तक निवेश, इनकम टैक्स बचाने के तरीके, पीपीएफ निवेश लाभ, नेशनल पेंशन सिस्टम टैक्स छूट, इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम्स, सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स बेनिफिट, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ब्याज दर

( डिस्क्लेमर: यहां बताएं गए उपाय अनुमान मात्र हैं।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!