Edited By Parminder Kaur,Updated: 17 Nov, 2024 01:21 PM
अगर आप iPhone 15 खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो अमेजन पर एक बेहतरीन डील आपके लिए इंतजार कर रही है। इस मौके पर आप iPhone 15 (128 GB) को बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं, क्योंकि इस पर शानदार फ्लैट डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट दिए जा रहे...
गैजेट डेस्क. अगर आप iPhone 15 खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो अमेजन पर एक बेहतरीन डील आपके लिए इंतजार कर रही है। इस मौके पर आप iPhone 15 (128 GB) को बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं, क्योंकि इस पर शानदार फ्लैट डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।
अमेजन पर इस iPhone 15 (128 GB) की असल कीमत 79,600 रुपए है, लेकिन फिलहाल इस पर 17% का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 65,900 रुपए हो जाती है। इसके अलावा अगर आप ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड, SBI क्रेडिट कार्ड, Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड या Kotak बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो आपको 4,000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। इससे फोन की प्रभावी कीमत और भी कम हो जाएगी।
इसके साथ ही अमेजन पर पुराना फोन एक्सचेंज करने का भी ऑफर है, जिसके जरिए आप 53,200 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि ज्यादा छूट पाने के लिए आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए। अगर आप iPhone 15 खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह एक अच्छा मौका हो सकता है, क्योंकि इस डील के साथ आपको फोन पर बहुत बड़ी बचत हो सकती है।
स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: iPhone 15 में 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला 6.1-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जो 460 पिक्सल प्रति इंच (PPI) की पिक्सल डेंसिटी और 1179x2556 पिक्सल का रिजोल्यूशन प्रदान करता है।
प्रोसेसर: इस फोन में Apple A16 Bionic प्रोसेसर है, जो हेक्सा-कोर (6 कोर) प्रोसेसिंग पावर देता है। साथ ही इसमें 6GB रैम दी गई है, जो फोन के प्रदर्शन को काफी तेज और स्मूथ बनाती है। iPhone 15 वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जिससे आपको चार्ज करने के लिए कोई तार की जरूरत नहीं होती।
कैमरा: iPhone 15 में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य (प्राइमरी) कैमरा है, जो f/1.6 अपर्चर के साथ बेहतरीन तस्वीरें खींचता है। दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी लेने के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो f/1.9 अपर्चर के साथ आता है और बेहतरीन सेल्फी प्रदान करता है।
कनेक्टिविटी: iPhone 15 में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी/एक्स, GPS, ब्लूटूथ 5.3, NFC, USB Type-C, 3G, 4G और 5G जैसे ऑप्शंस दिए गए हैं। खास बात यह है कि यह 4G और 5G दोनों नेटवर्क्स को सपोर्ट करता है।