iPhone 16 Pro की परफॉर्मेंस पर उठे सवाल, इस टेस्ट में नहीं दिखा पाया कमाल

Edited By Parminder Kaur,Updated: 12 Sep, 2024 04:56 PM

iphone 16 pro vs iphone 15 pro performance testing on geekbench 6

Phone 16 सीरीज भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस सीरीज में 4 मॉडल हैं, जिनमें से एक iPhone 16 Pro है। इस फोन की कीमत करीब 1,19,900 रुपए से शुरू होती है, जिसमें यूज़र्स को 128GB वाला स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। Apple ने लॉन्चिंग के टाइम iPhone 16 Pro को...

गैजेट डेस्क. iPhone 16 सीरीज भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस सीरीज में 4 मॉडल हैं, जिनमें से एक iPhone 16 Pro है। इस फोन की कीमत करीब 1,19,900 रुपए से शुरू होती है, जिसमें यूज़र्स को 128GB वाला स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। Apple ने लॉन्चिंग के टाइम iPhone 16 Pro को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस पर सवाल उठ रहे हैं। 

PunjabKesari

iPhone 16 Pro का प्रदर्शन

Geekbench 6 पर किए गए बेंचमार्क टेस्ट्स में iPhone 16 Pro के स्कोर्स ने काफी यूज़र्स को निराश किया है। परीक्षण में पाया गया है कि iPhone 16 Pro के प्रदर्शन में कोई खास सुधार नहीं हुआ है और यह अपने पुराने मॉडल iPhone 15 Pro से ज्यादा बेहतर नहीं है।

iPhone 16 Pro का Geekbench स्कोर

PunjabKesari

रिपोर्ट के अनुसार, Geekbench 6 में iPhone 16 Pro के परफॉर्मेंस की तुलना iPhone 15 Pro के परफॉर्मेंस से की गई, जिसमें बहुत ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिला। iPhone 16 Pro में प्रोसेसर के लिए एप्पल का नया A18 Pro चिपसेट लगाया गया है, जो 3nm प्रोसेस पर आधारित है। iPhone 16 Pro ने बेंचमार्क टेस्ट्स में सिंगल-कोर टेस्ट में 3,409 और मल्टी-कोर टेस्ट में 8,492 स्कोर किया है। ये स्कोर्स iPhone 15 Pro के मुकाबले थोड़ा सा सुधार दिखाते हैं, लेकिन वे उतने प्रभावशाली नहीं हैं जितना कि उम्मीद की जा रही थी।


iPhone 15 Pro का Geekbench स्कोर

PunjabKesari

iPhone 15 Pro में Apple का A17 Pro चिपसेट लगा है, जो 5nm प्रोसेस पर आधारित है। Geekbench 6 पर किए गए टेस्ट्स में iPhone 15 Pro ने सिंगल-कोर टेस्ट में 2,908 और मल्टी-कोर टेस्ट में 7,238 स्कोर किया था। ये स्कोर्स iPhone 16 Pro के मुकाबले थोड़े कम हैं, लेकिन अंतर बहुत ज्यादा नहीं है। इस तरह दोनों फोन के प्रदर्शन में कोई बड़ा फर्क नहीं दिखता। Geekbench स्कोर्स की तुलना से स्पष्ट होता है कि iPhone 16 Pro में सुधार जरूर हुआ है, लेकिन वह उतना नहीं हुआ है जितनी अपेक्षा की गई थी।

दोनों फोन की तुलना

iPhone 16 Pro के सिंगल-कोर स्कोर्स में लगभग 15% का सुधार देखा गया है, जबकि मल्टी-कोर स्कोर्स में लगभग 18% का सुधार हुआ है। हालांकि, यह सुधार इतना बड़ा नहीं है जितना कि एप्पल ने अपने लॉन्च इवेंट में दावा किया था। एप्पल ने कहा था कि नया A18 Pro चिपसेट पुराने A16 Bionic चिपसेट के मुकाबले 30% तेज होगा, लेकिन असल में यह सुधार उतना बड़ा नहीं है जितना कंपनी ने कहा था।


क्या हो सकते हैं कारण

सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन: नए चिपसेट के लिए सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन में समय लग सकता है।

थर्मल थ्रॉटलिंग: उच्च परफॉर्मेंस के दौरान थर्मल थ्रॉटलिंग भी एक कारण हो सकता है।

टेस्टिंग कंडीशंस: टेस्टिंग कंडीशंस और एनवायरनमेंट भी स्कोर्स को प्रभावित कर सकते हैं।

रिजल्ट

iPhone 16 Pro की परफॉर्मेंस में कुछ सुधार तो हुआ है, लेकिन यह सुधार उतना बड़ा नहीं है, जितना कि उम्मीद की जा रही थी या कंपनी ने लॉन्च के वक्त दावा किया था। यदि आप iPhone 15 Pro के यूजर हैं और नए iPhone 16 Pro में अपग्रेड करने का विचार कर रहे हैं, तो आपको इसके प्रदर्शन में बहुत बड़ा अंतर नहीं देखने को मिलेगा।
हालांकि, नए iPhone 16 Pro में कैमरा और अन्य फीचर्स में सुधार हो सकता है, लेकिन अगर आपके लिए फोन की परफॉर्मेंस सबसे महत्वपूर्ण है, तो गीकबेंच टेस्टिंग के रिजल्ट्स के आधार पर आप अपने फैसले पर दोबारा विचार कर सकते हैं।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!