Edited By Anu Malhotra,Updated: 20 Mar, 2025 11:28 AM

IPL 2025 की शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स के फैंस के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन आगामी कुछ मैचों में कप्तानी नहीं करेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई किसे सौंपी जाएगी, इसका भी लगभग फैसला हो चुका है। इस खबर...
नेशनल डेस्क: IPL 2025 की शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स के फैंस के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन आगामी कुछ मैचों में कप्तानी नहीं करेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई किसे सौंपी जाएगी, इसका भी लगभग फैसला हो चुका है। इस खबर ने आईपीएल से पहले टीम के फैंस को हैरान कर दिया है।
चोट के चलते कप्तानी छोड़नी पड़ी
संजू सैमसन को यह झटका तब लगा जब फरवरी में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान एक मुकाबले में जोफ्रा आर्चर की गेंद उनकी अंगुली पर लगी। इस चोट के चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। माना जा रहा था कि वह जल्द ही फिट होकर खेल में वापसी करेंगे, लेकिन आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने के बावजूद उनकी पूरी फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे।
इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलेंगे संजू सैमसन
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, संजू सैमसन शुरुआती तीन मुकाबलों में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेल सकते हैं। आईपीएल के नियमों के अनुसार, इम्पैक्ट प्लेयर टीम का कप्तान नहीं हो सकता, क्योंकि वह पूरे मैच के दौरान मैदान पर नहीं रहता। ऐसे में टीम प्रबंधन ने संजू की गैरमौजूदगी में रियान पराग को कप्तानी सौंपने का फैसला लिया है।
राजस्थान रॉयल्स के लिए क्या होगा असर?
संजू सैमसन की कप्तानी से अस्थायी रूप से हटना राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि वह टीम के मुख्य बल्लेबाजों में से एक हैं और पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। हालांकि, उनकी उपस्थिति एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में टीम के लिए फायदेमंद हो सकती है। अब देखना होगा कि रियान पराग टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी कितनी कुशलता से निभा पाते हैं।