Edited By rajesh kumar,Updated: 24 Nov, 2024 05:42 PM
आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया, जिससे वह नीलामी में शामिल हो गए। चहल ने 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में एंट्री की। कई टीमों के बीच उनके लिए जबरदस्त मुकाबला हुआ और अंततः...
नेशनल डेस्क: आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया, जिससे वह नीलामी में शामिल हो गए। चहल ने 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में एंट्री की। कई टीमों के बीच उनके लिए जबरदस्त मुकाबला हुआ और अंततः पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपए की बड़ी रकम में खरीदा, जो उनके बेस प्राइस का 9 गुना है। इसके साथ ही चहल आईपीएल के सबसे महंगे स्पिन गेंदबाज बन गए हैं।
चहल का आईपीएल सफर और शानदार रिकॉर्ड
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ की थी। इसके बाद, 2014 में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हुए और 2021 तक इस टीम का हिस्सा रहे। 2022 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीदा। चहल ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 205 विकेट झटके हैं और वह इस टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं।
हर सीजन में 12+ विकेट का कमाल
चहल का प्रदर्शन हर सीजन में लाजवाब रहा है। 2014 से अब तक उन्होंने हर सीजन में कम से कम 12 विकेट हासिल किए हैं। इनमें से 5 बार वह 20 से ज्यादा विकेट लेने में कामयाब रहे। 2022 में चहल ने 27 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी, जो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दी जाती है।
राजस्थान रॉयल्स में चहल का योगदान
राजस्थान रॉयल्स के लिए चहल का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा।
- 2022 सीजन: 17 मैचों में 27 विकेट
- 2023 सीजन: 14 मैचों में 21 विकेट
- 2024 सीजन: 15 मैचों में 18 विकेट
इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद, राजस्थान रॉयल्स ने चहल को रिटेन नहीं किया। इसके चलते वह एक बार फिर ऑक्शन में उतरे और बड़ी रकम हासिल की।
पंजाब किंग्स में नई पारी की शुरुआत
अब चहल पंजाब किंग्स का हिस्सा बन गए हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस नई टीम के लिए वह कैसा प्रदर्शन करते हैं और अपने रिकॉर्ड को कैसे आगे बढ़ाते हैं।