Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 14 Mar, 2025 09:46 PM

आईपीएल 2025 का उत्साह पहले ही तेज हो चुका है। सभी 10 टीमों ने अपनी कमान संभालने वाले कप्तानों की घोषणा कर दी है। इस बार आईपीएल में पांच टीमों के कप्तान नए होंगे और यह बदलाव दर्शकों के लिए काफी रोमांचक साबित हो सकता है। दिल्ली कैपिटल्स ने ऑलराउंडर...
खेल डेस्क: आईपीएल 2025 का उत्साह पहले ही तेज हो चुका है। सभी 10 टीमों ने अपनी कमान संभालने वाले कप्तानों की घोषणा कर दी है। इस बार आईपीएल में पांच टीमों के कप्तान नए होंगे और यह बदलाव दर्शकों के लिए काफी रोमांचक साबित हो सकता है। दिल्ली कैपिटल्स ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल को अपनी कप्तानी सौंपी है। वहीं, अन्य टीमों में भी नए कप्तान के चेहरे नजर आएंगे।
नए कप्तान के साथ पांच टीमें
आईपीएल 2025 में पांच टीमों ने नए कप्तान की घोषणा की है। इनमें दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स शामिल हैं। इन टीमों में अब तक जो नामी कप्तान थे, उनके स्थान पर नए चेहरे देखे जाएंगे। दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को कप्तान नियुक्त किया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को, पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को, आरसीबी ने रजत पाटीदार को और केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को अपनी कप्तानी सौंपी है। ये सभी बदलाव नई ऊर्जा और उम्मीदों से भरे हुए हैं। आईपीएल 2025 में ये बदलाव देखना वाकई दिलचस्प होगा।
IPL 2025 के सभी 10 टीमों के कप्तान
- दिल्ली कैपिटल्स - अक्षर पटेल
- सनराइजर्स हैदराबाद - पैट कमिंस
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - रजत पाटीदार
- राजस्थान रॉयल्स - संजू सैमसन
- पंजाब किंग्स - श्रेयस अय्यर
- लखनऊ सुपर जायंट्स - ऋषभ पंत
- मुंबई इंडियंस - हार्दिक पांड्या
- कोलकाता नाइट राइडर्स - अजिंक्य रहाणे
- गुजरात टाइटंस - शुभमन गिल
- चेन्नई सुपर किंग्स - ऋतुराज गायकवाड़
आईपीएल 2025 का आगाज
आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा, और इस बार मुकाबले 13 शहरों में खेले जाएंगे। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी। मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और टॉस 7 बजे होगा। यह सीजन काफी रोमांचक रहेगा क्योंकि नए कप्तान और उनके नेतृत्व में टीमों का प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
ओपनिंग सेरेमनी में धमाल
आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई सितारे परफॉर्म करेंगे, हालांकि किस कलाकार का नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। ओपनिंग सेरेमनी शाम 6 बजे से शुरू होगी, और यह दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव हो सकता है।